HIGHLIGHTS
- थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने ग्रामीणों को किया जागरूक
- ग्रामीणों ने गांव को नशा मुक्त बनाने का लिया शपथ
सोनभद्र। जनपद पुलिस द्वारा नशा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के दिशा निर्देश व सिटी सिओ डॉ चारु द्विवेदी के संरक्षण में कोतवाली पुलिस द्वारा खतौली ग्राम पंचायत में नशाखोरी के खिलाफ ग्रामीणों को जागरूक करते हुए शपथ दिलाई गयी।

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सदर सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि आजकल गलत संगत में पड़कर युवा अपना भविष्य बिगाड़ रहा है ऐसे में पुलिस और समाज का दायित्व बन जाता है कि बिगड़ रहे युवको को सही राह दिखाये।

विगत महीने से हर हफ्ते एक-एक गांव को चिन्हित करके नशा खोरी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है जिसमें गांव के गणमान्य लोग व गांव के प्रधान व युवा महिलाओं को जागरुक किया जा रहा है कि नशा व्यक्ति के शरीर को ही खत्म नहीं करता बल्कि घर परिवार बीवी बच्चे व समाज गांव को भी खत्म कर देता है।

नशा ही एक ऐसा आप अभिशाप है जिस परिवार या जिस व्यक्ति के घर वह पहुंच गया पूरा घर बेघर हो जाता है जिससे बचने के लिए अभी से हम आप मिलकर प्रयास करें और लोगों को भी इस अभियान से जोड़कर जागरूक करें।

आप के आसपास कही भी नशाखोरी संबंधित कुछ सूचना मिलती है तो पुलिस टोल फ्री नंबर पर सूचित करें जिससे कि संबंधित नशा खोरी में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो सके। इस मौके पर एसएसआई संजय सिंह,, आरके शर्मा, रमेश गोंड, सत्य प्रकाश यादव व नंदलाल आदि लोग मौजूद रहे।

























