संतोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बंभनडीहा और भलुही के किसानों को शनिवार को सामुदायिक भवन में पर किसानों को क्षेत्रीय केंद्र बिहार पूसा से मंगाया गया गेहूं का उन्नत शील बीज वितरित किया गया।
कृषि वैज्ञानिक डा०आर एस मीणा ने बताया कि यह बीज किसानों के आर्थिक विकास और आय बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा।और इसके उत्पाद को किसानों से संस्थान अच्छे दाम पर खरीद सकेगा।


उन्होंने बताया कि किसान इसके उत्पाद को लागतार तीन से चार साल तक सुरक्षित रख कर हर साल बोवाई कर सकेंगे और उन्हें बाजार या बाहर से गेहूं का बीज लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

बीज वितरण करते हुए ग्राम प्रधान संत कुमार और फील्डवर्कर रामाशंकर ने किसानों को गेहूं की बुवाई,सिंचाई और देख रख की जानकारी देते हुए बताया कि बी एच यू, कृषि विज्ञान विभाग भारत सरकार के मदद से आदिवासी किसानों के आर्थिक विकास के लिए बलियारी, बभनडीहा ,भलूही के किसानों को प्रोत्साहित कर रहा है।

कहा कि किसानों को सफलता तभी मिलेगी जब वह वैज्ञानिक विधि से खेती करे और समय पर पानी, दे।इससे पहले किसानों को साग सब्जी ,और सरसो,चना,मसूर का बीज वितरित किया गया है।बताया कि किसानों ने समय से सरसों की बुवाई की है और उसके बीज अच्छे से उगे है। मौके पर अशर्फी,महीपत, राम सिंह, ,रामप्यारे, शांति, अंजना देवी, आदि दर्जनों किसान उपस्थित रहे।

























