HIGHLIGHTS
- जानकारी मिलते ही छात्राओं और अभिभावकों ने जमकर किया हंगामा
- रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक इंटर कालेज में लड़कियों के बाथरूम में मिला कैमरा
सोनभद्र। जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक स्कूल के बाथरूम में स्पाई कैमरा मिला। इसकी जानकारी होने पर भड़की छात्राओं और अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। स्कूल के बगल में रहने वाले एक नाबालिग किशोर ने बाथरूम में कैमरा लगाया था और वाईफाई के जरिए अपने मोबाइल से कनेक्ट किया था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

यह है पूरा मामला
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ब्रह्मदेव चौधरी इंटर कॉलेज में 12वीं तक की पढ़ाई होती है। इसमें छात्राओं की संख्या अधिक है। शनिवार को छात्राएं स्कूल के शौचालय की ओर गईं तो वहां उन्हें दिवार पर छोटा कैमरा लगा दिखा। शौचालय की दीवार पड़ोस में ही रहने वाले एक किशोर के घर से लगी है।

छात्राओं का आरोप है कि उस लड़के ने ही शौचालय में दीवार में स्पाई कैमरा लगा दिया। जब उन्होंने हंगामा करना शुरू किया तो कैमरा हटवा दिया गया। इसकी सूचना प्रधानाचार्य और पुलिस को दी गई। छात्राओं का आरोप है कि किशोर ने स्पाई कैमरे के माध्यम से उनके वीडियो और फोटो लिए हैं।

पुलिस के पहुंचने पर उसने डिलीट कर दिया। वहीं रॉबर्ट्सगंज कोतवाल सत्येंद्र राय ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया।

इस मामले में एएसपी कालू सिंह ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले नाबालिग किशोर पर कैमरा लगाने का आरोप है। कैमरे को उसने मोबाइल से कनेक्ट किया था। उसे हिरासत में ले लिया गया है। छात्राओं की तहरीर पर केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
छात्राओं का आरोप है कि उस लड़के ने ही शौचालय में दीवार में स्पाई कैमरा लगा दिया।

जब उन्होंने हंगामा करना शुरू किया तो कैमरा हटवा दिया गया। इसकी सूचना प्रधानाचार्य और पुलिस को दी गई। छात्राओं का आरोप है कि किशोर ने स्पाई कैमरे के माध्यम से उनके वीडियो और फोटो लिए हैं। पुलिस के पहुंचने पर उसने डिलीट कर दिया। वहीं रॉबर्ट्सगंज कोतवाल सत्येंद्र राय ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया।
























