महिला आयोग के आदेश का कितना पालन हो रहा है यह जानने के लिए राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात रावर्ट्सगंज के सिविल लाइन रोड पर स्थित जावेद हबीब पार्लर सेंटर का औचक निरीक्षण करने पहुंच गई।
HIGHLIGHTS
- जावेद हबीब पार्लर सेंटर में निरीक्षण करने पहुंची महिला आयोग की सदस्य हो गई हैरान, पुरुष स्टॉप सवार रहे थे महिलाओं के बाल
सोनभद्र। महिलाओं को पुरुषों के गलत इरादे और बैड टच से बचाने के लिए महिला आयोग ने हाल के दिनों में एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत आयोग ने डीएम-एसपी को आदेश दिया कि जिम और योग सेंटर में महिला ट्रेनर लगाने होंगे।

और CCTV से इसकी निगरानी भी होगी। इसके अलावा पुरुष टेलर महिलाओं का नाप नहीं ले सकेंगे। महिलाओं के अंडर गार्मेंट्स बेचने वाली दुकानों पर महिलाएं होनी चाहिए। साथ ही पार्लर में लड़कियों के मेकअप और ड्रेस-अप के लिए भी महिला होनी चाहिए।

महिला आयोग के आदेश का कितना पालन हो रहा है यह जानने के लिए राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात रावर्ट्सगंज में अचानक जावेद हबीब पार्लर सेंटर का निरीक्षण करने पहुंच गई। राज्य महिला आयोग की सदस्य के साथ पुलिस टीम सामाजिक संगठन की महिलाओं को देखकर पार्लर के कर्मचारी सकते में आ गए।

सिविल लाइंस रोड पर स्थित पार्लर सेंटर में जेंट्स व लेडीज़ दोनों का काम होता है। इसी सूचना पर महिला आयोग की सदस्य उक्त पार्लर सेंटर पर पहुंची थीं। महिला सदस्य ने मैनेजर से पूछताछ शुरू किया तो पहले तो वह सब कुछ ठीक ठाक होने की बात कहता रहा।


लेकिन बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि उनके पार्लर सेंटर में महिलाओं के जूड़ा बनाने का काम जेंट्स द्वारा ही किया जाता है। इस जबाब पर महिला आयोग की सदस्य ने हिदायत देते हुए इस तरह के काम के लिए महिलाओं की नियुक्ति करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि दोबारा शिकायत मिली तो बड़ी कार्यवाही की जाएगी।

आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने बताया कि इस दिशा में महिला आयोग की सख्त निगाह है। उन्होंने कहा कि यदि आयोग के आदेश का पालन नहीं किया जाता है तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।























