HIGHLIGHTS
- बाल दिवस पर दी आर्यन्स एकेडमी में बच्चों ने लगाया मेला, जमकर हुई खरीदारी
सोनभद्र। दी आर्यन्स एकेडमी सन्त नगर रॉबर्ट्सगंज गुरुवार को विद्यालय परिसर में बाल दिवस के अवसर पर बच्चों ने मेला लगाया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही महिला थानाध्यक्ष सविता सरोंज ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। इसके पश्चात विद्यालय के प्रबंध निदेशक विनोद कुमार जालान व प्रधानाचार्या चित्रा जालान ने मुख्य अतिथि का स्वागत अंगवस्त्र व माला पहना कर किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि ने बच्चों के द्वारा लगाये गये सभी स्टालस का निरिक्षण किया व सफाई व खाने की चिजों को ढककर रखने पर विशेष बल दिया व तारीफ भी की कि सभी बच्चे काफी अच्छे ढंग से चिजों को सर्व कर रहे थे व पूछने पर चिजों का मूल्य लगने वाला खर्च व बचत के बारे में भी व्यापार करने की प्रवृति इसी तरह धीरे-धीरे पनपती है। जो काफी सराहनीय है।

इस पर मुख्य अतिथि ने कुछ स्टॉल्स पर स्वाद भी चखा व जमकर तारीफ भी की व बच्चो को 1100 रु की राशि प्रदान की।

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक विनोद जालाल ने बताया कि बच्चों को हायजिन व जॅक्स फूड की जानकारी विद्यायलय में सदैव दी जाती है जिससे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव ना पड़ें।

प्रधानाचार्या चित्रा जालान ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया व सभी बच्चों को बाल दिवस की ढेर सारी बधाई भी दी। बच्चों के द्वारा पानी पुरी पिज्जा, बर्गर टिक्की छोला, इडली फॅच पोटेटो, सोया चाट, मंचुरियान मोमोज, ढोकला, नुडलस टॉफी, चॉकलेट गेम्स का स्टाल भी लगाया गया। सभी अभिवावक अपने-अपने बच्चों के साथ जमकर खरिददारी किये व काफी उत्सहित दिखाइ दे रहे थे।

अभिभावकों का कहना था कि पढाई के साथ-साथ बच्चों को इस तरह की शिक्षा भी दी जानी चाहीए। जिससे उनका उत्साहवर्धन भी होता है। स्टाल लगाने वाले बच्चों में हरशिंकर खुशी अलाफी कृष्णानंदन, सौम्या, शिंवाश, श्रेया, उमाशंकर, विशाल केडिया, पुष्पक राम, हर्षित, प्रियांशु शर्मा, प्रियंशु यादव, आदि बच्चों ने भाग लिया। जिन जिन शिक्षकों का सहयोग रहा उनका नाम है अश्वनी, नवीन कुमार पांडे उमाकांत दुबे नीतीश अजय निशा चौबे सुषमा पांडे प्रियंका भट्टाचार्य, रोमा, अर्पण.. सुमन प्रतिमा पूजा आदि उपस्थित रहे।
























