HIGHLIGHTS
- जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सोनभद्र। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत शनिवार को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन एससी एसटी आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार एवं वनवासी सेवा आश्रम के प्रभारी आनंद उपाध्याय के संयुक्त अध्यक्षता में हुआ। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पूजन अर्चन के साथ किया गया।

इस मौके पर डायट प्रशिक्षुओं मीरा हृदयशंकर पांडे व कुमारी शिल्पा द्वारा सुंदर सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति की इस अवसर पर सभी अतिथियों को बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडे द्वारा पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान जनपद के 10 ब्लॉकों से चयनित प्रतिभागियों द्वारा विज्ञान विषय पर आधारित सुंदर मॉडल की प्रस्तुति की गई जिसमें निर्णायक मंडल के द्वारा समस्त मॉडलों का अवलोकन कर अंक प्रदान किए।

मॉडल संबंधित प्रतियोगिता में ब्लॉक रावटसगंज एवं ब्लॉक नगवां के प्रतिभागियों द्वारा समान अंक प्राप्त किए गए दूसरी तरफ विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रत्येक ब्लॉक से पांच प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम स्थान करमा ब्लॉक के प्रतिभागियों ने प्राप्त किया वही विज्ञान विषय आधारित मॉडल प्रदर्शनी में विकासखंड रॉबर्ट्सगंज एवं विकासखंड नगवा द्वारा समान अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान बनाया।

अपने अध्यक्षीय उद्बबोधन में मंत्री द्वारा सभी प्रतिभागियों को आगामी जीवन में एक योग्य नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण के महायज्ञ में अपनी भूमिका निभाने हेतु आशीर्वचन दिया गया साथ ही श्री आनंद द्वारा इन विज्ञान प्रतियोगिताओं की औचित्य पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित होती है जिससे वे बड़े होकर कुशल इंजीनियर और डॉक्टर रूप में राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाते है।


यह सब कुछ विज्ञान विषय से ही संभव है। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक DIOS द्वारा भी समस्त प्रतिभागी विद्यार्थियों को स्कूल बैग और किट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम में समाज कल्याण अधिकारी डॉo वैभव त्रिपाठी, गौरव सिंह, प्रतिमा पाल, मनोज सिंह, रमेश चौरसिया ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इस अवसर पर मुख्य रूप से डायट प्रवक्ता डॉo ऋचा ओझा, शिक्षक आनंद त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।



























