सोनभद्र पुलिस को मिली बड़ी सफलता: अन्तर्राज्यीय मोबाइल चोरों को किया गिरफ्तार, 60 मोबाइल बरामद

HIGHLIGHTS

  • थाना शक्तिनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
  • बिहार, उ0प्र0 व अन्य राज्यों से मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह को 60 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल (अनुमानित कीमत 12 लाख) के साथ 5 पांच चोरों को किया गिरफ्तार

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी पिपरी के नेतृत्व में जनपद में अपराध पर प्रभावी रोकथाम लगाने एवं उनमें संलिप्न अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा जयन्त मार्ग पर उर्जा द्वार तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों,

Advertisement

वाहनों एवं वस्तुओं की गहनता से चेकिंग की जा रही थी कि थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि सण्डे मार्केट में कुछ अजनबी लड़कों द्वारा मार्केट में भीड़-भाड़ देखकर मोबाइल चोरी करने के फिराक में है, उक्त सूचना पर सण्डे मार्केट शक्तिनगर से शक्तिनगर पुलिस द्वारा झपट्टा मार (चोरी करने वाले) मोबाइल गिरोह के

Advertisement

05 नफर अन्तरर्राज्यीय अभियुक्तों एवं 01 बाल अपचारी के कब्जे से भिन्न-भिन्न कम्पनियों के 60 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद कर गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग की धारा में 317(2), 317(4), 317(5) बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग वर्तमान समय में डिबुलगज अनपरा में किराये पर रुम लेकर रह रहे है। हम सब लोग फेरी करके कपड़ा बेचने के बहाने उत्तरप्रदेश, बिहार व अन्य राज्यों में जाकर किराये पर रूम लेकर उस क्षेत्र के भीड़-भीड़ वाले स्थानों या आस-पास के बाजारों में जाकर लोगों की मोबाइलों को चोरी करके बिहार व बंगाल में बेचकर अच्छे पैसा पाते थे

उरमौरा, पिपरी रोड, राबर्ट्सगंज में खुल गया है अग्रवाल ऑटो होंडा का नया शोरूम

और मिले पैसे को हम सब आपस में बाट लेते थे। हम लोग अक्सर 4 से 6 माह में मोबाइल चोरी का काम करते थे। गिरफ्तार अभियुक्तगण के निशानदेही पर अनपरा के किराये के रूम से भिन्न-भिन्न कम्पनियों के 60 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद किया गया।

Advertisement

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

1. कुन्दन कुमार महतो पुत्र कुलेश महतो निवासी ग्राम तीन पहाड़ थाम तीन पहाड़ जनपद साहेबगंज (झारखण्ड) उम्र लगभग 36 वर्ष।

2. गौतम कुमार महतो पुत्र आनन्द प्रसाद महतो निवासी ग्राम तीन पहाड़ थाम तीन पहाड़ जनपद साहेबगंज (झारखण्ड) उम्र लगभग 39 वर्ष।

Advertisement



3. अर्जुन मण्डल पुत्र राकेश मण्डल निवासी बास केला थाना तेलझाड़ी जनपद साहेबगंज (झारखण्ड) उम्र लगभग 18 वर्ष। 4. गोविन्द कुमार महतो पुत्र स्व० लक्ष्मी प्रसाद महतो निवासी ग्राम तीन पहाड़ थाम तीन पहाड़ जनपद साहेबगंज (झारखण्ड) उम्र लगभग 25 वर्ष।

Advertisement


5. गोगा नोनिया पुत्र बेचन नोनिया निवासी ग्राम तीन पहाड़ थाम तीन पहाड़ जनपद साहेबगंज (झारखण्ड) उम्र लगभग 42 वर्ष।

6- एक नफर बाल अपचारी।

Advertisement

गौतम कुमार महतो का अपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0-570/2017 धारा 379 भादवि, थाना गांधी मैदान, पटना, बिहार।

2. मु0अ0सं0-68/2021 धारा 414, 34 भादवि, थाना साहेबगंज, झारखण्ड।

3. मु0अ0सं0-13/2018 धारा 341, 323, 379, 504, 506, 42, 337, 34 भादवि थाना जोगता, झारखण्ड ।

4. मु0अ0सं0-334/2020 धारा 411, 413, 420, 468, 474 भादवि थाना कैण्ट, प्रयागराज, उ०प्र०। 5. मु0अ0सं0-335/2020 धारा 3, 188, 269, 270 भादवि व एपीडेमिक डिजीज एक्ट 1897 थाना कैण्ट, प्रयागराज, उ०प्र०।

6. मु0अ0सं0-187/2020 धारा 392, 411 भादवि थाना कैण्ट, प्रयागराज, उ०प्र० ।

प्रकरण: आवेदक भोकलो दास पुत्र स्व० पिताम्बर दास निवासी ए-115 बीना कालोनी, थाना शक्तिनगर, सोनभद्र व हीरा लाल गुप्मा पुत्र श्री यमुना राम निवासी बी-3 बीना कालोनी, थाना शक्तिनगर, सोनभद्र द्वारा थाना शक्तिनगर पर लिखित तहरीर दी गयी कि बीते 24 अक्टूबर को सांयकाल 05.40 बजे अज्ञात 04 लड़के ने बीना मार्केट में झपट्टा मारकर मोबाइल लेकर चले गये। उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना शक्तिनगर पर मु0अ0सं0-140/2024 धारा 304 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया

Advertisement

कन्दन कुमार महतो का अपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0-645/2019 धारा 392 भादवि थाना कैण्ट गोरखपुर, उ०प्र०। 2. मु0अ0सं0-02/2020 धारा 392, 411 भादवि, थाना रामगढ़ ताल, गोरखपुर, उ०प्र० ।

3. मु0अ0सं0-23/2019 धारा 392 भादवि, थाना रामगढ़ ताल, गोरखपुर, उ०प्र० ।

4. मु0अ0सं0-03/2020 घारा 41, 411, 413 भादवि, थाना रामगढ़ ताल, गोरखपुर, उ०प्र० ।

गणेश उर्फ गोगा नोनिया का अपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0-526/2024 धारा 34, 379 भादवि, थाना भारती विद्यापीठ, पुणे सिटी, महाराष्ट्र ।

2. मु0अ0सं0-616/2024 धारा 310(4) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना पुणे, रेलवे पुणे, महाराष्ट्र ।

अर्जुन कुमार मण्डल का अपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0-348/2019 धारा 379 भादवि थाना दुर्गापुर, महाराष्ट्र।

बरामदगी का विवरण-

1. विवो कम्पनी की 25 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल ।

2. ओप्पो कम्पनी की 08 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल ।

3. सैमसंग कम्पनी की 07 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल ।

Advertisement

4. रियल मी कम्पनी की 05 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल ।

5. वन प्लस कम्पनी की 04 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल ।

6. रेडमी कम्पनी की 03 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल।

7. पोको कम्पनी की 03 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल।

8. नजारो कम्पनी की 02 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल ।

9. आई फोन -01 अदद. लावा-01 अदद, मोटो जी-01 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल।

बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. प्रभारी निरीक्षक  कुमुद शेखर सिंह, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र।

2.30नि0 संजय कुमार सिंह, चौकी प्रभारी बीना, थाना शक्तिनगर, सोनभद्र।

3. हे0का0 माघवेन्द्र सिंह, का0 दिनेश कुमार यादव, का० सौरभ यादव, का मुकेश सोनकर थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें