
सोनभद्र। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आनंद सबके लिए कार्यक्रम के अंतर्गत मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र शाखा द्वारा ग्राम हिनौता में स्थित कंपोजिट स्कूल हिनौता राबर्ट्सगंज मे सोनपापड़ी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत मंच द्वारा सोनपापड़ी के 400 डिब्बे का वितरण किया गया।

जिसे पाकर वहां उपस्थित सभी बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने बताया कि दीपावली का आनंद सबके लिए कार्यक्रम मारवाड़ी युवा मंच राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय प्रकल्प के रूप में मना रही है।
जिसके अंतर्गत मंच द्वारा गरीब परिवारों व बच्चों के बीच जाकर इस दीपावली पर्व के उत्सव के आनंद को साझा करते हैं यह कार्यक्रम राष्ट्र की 825 से भी ज्यादा शाखाओं में एक साथ मनाया जाता है और आगे भी मनाया जाता रहेगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मंच के संरक्षक विजय कानोडीया, प्रांतीय सहायक मंत्री पंकज कानोडीया, सचिव हिमांशु केजरीवाल, कोषाध्यक्ष शुभम अग्रवाल, रितिक अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल व सौम्या अग्रवाल उपस्थित रहे।



























