HIGHLIGHTS
- ट्रांसफार्मर और बिजली का पोल चुराने वाले गिरफ्तार, पुलिस ने किया पर्दाफाश
बीजपुर, सोनभद्र। थाना क्षेत्र के नेमना में बीते दिनों बिजली पोल एवं ट्रांसफार्मर चोरी की घटना का बीजपुर पुलिस ने शनिवार को पर्दाफाश कर दिया। पुलिस टीम ने चार अभियुक्तों को हिरासत में लेकर माल बरामदगी करते हुए उनको चालान कर न्यायालय भेज दिया साथ ही एक फरार अभियुक्त की तलाश सरगर्मी से जारी है।

प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र ने बताया कि देवकुमार शर्मा पुत्र छोटे लाल शर्मा निवासी कोन ने शुक्रवार को तहरीर देकर बताया कि बीजपुर नेमना मार्ग पर विद्युत आपूर्ति के लिए लगाए गए पोल और चेतवा में रखा एक 25 केवीए पुराना ट्रांसफार्मर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस की एक टीम गठित की गई।
इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग चेतवा महुली मार्ग पर चोरी के सामान के साथ खड़े हैं। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई पुलिस को देखते ही सभी भागने लगें। पुलिस टीम ने सतर्कता बरतते हुए घेराबंदी कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक भागने में सफल रहा।

चारो को थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ किया तो उन्होंने चोरी की घटना को कबूल करते हुए सारे राज उगल दिया। अभियुक्तों की निशानदेही पर माल बरामद करते हुए पुलिस ने आरोपी सदानंद यादव पुत्र रामवृक्ष यादव निवासी नक्टू अधौरा, शिव पूजन पाल उर्फ चिन्नी पुत्र रबीचंद पाल निवासी डोडहर,

नीतीश कुमार उर्फ पांडे पुत्र श्याम सिंह बागडोव निवासी बेगूसराय बिहार, निरंजन कुमार पुत्र संजय सिंह निवासी बागडोव बेगूसराय बिहार एवं फरार आरोपी राजकुमार सिंह पुत्र रामाज्ञा सिंह निवासी बीजपुर के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता 2023 व 3/5 की धारा में चार का चालान कर दिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र, उप निरीक्षक श्रवण यादव, प्रधान आरक्षी बृजराज यादव, सुदामा यादव, आरक्षी जितेंद्र पासवान, अनूप सिंह, पुरुषोत्तम शामिल रहे।


























