HIGHLIGHTS
- रिहन्द बॉध एवं जल विद्युत गृह का औचक निरीक्षण किया गया।

सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा शनिवार को रिहन्द बॉध एवं जल विद्युत गृह का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रिहन्द डैम के सम्बन्धित अधिकारी से बॉध की लम्बाई टारवाईन का प्रकार विद्युत गृह के उत्पादन,

विद्युत गृह की फर्म पावर, जलाशय कैचमेंन्ट, इन्टेकगेट, पेन स्टाक आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर विभिन्न बिन्दुओं पर सम्बन्धित अधिकारी से जानकारी प्राप्त की एवं सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा- निर्देश दियें।




























