HIGHLIGHTS
- आज 4 घण्टे विद्युत आपूर्ति रहेंगी ठप, शटडाउन टाइम ; सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक
सोनभद्र। 132 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र छपका में स्थापित 63 एम0वी०ए०-द्वितीय पावर परिवर्तक से सम्बन्धित 33 केवी सीटी का प्रतिस्थापन/अनुरक्षण कार्य को लेकर शटडाउन के बीच चुर्क, रॉबर्ट्सगंज, छपका व घोरावल की आपूर्ति आज चार घंटे ठप रहेगी। छपका फीडर पर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक के लिए शटडाउन लिया गया।

वहीं अधिशासी अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि बिजली से जुड़े कार्य को सुबह 10 बजे से पहले निपटा लेंअधिशासी अभियंता विद्युत पारेषण खण्ड रॉबर्ट्सगंज ए0के0 सिंह ने बताया कि “132 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र छपका में स्थापित 63

एम०वी०ए०-द्वितीय पावर परिवर्तक से सम्बन्धित 33 केवी सीटी का प्रतिस्थापन/अनुरक्षण कार्य कराये जाने हेतु 25 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शट्-डाउन लिया गया है। उक्त अवधि में 132 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र छपका से निर्गत् होने वाले 33 के0वी0 सोन पम्प कैनाल, प्रथम, द्वितीय व तृतीय/चतुर्थ चरण,

33 केवी सलखन, 33 केवी घोरावल तहसील, 33 के0वी0 चुर्क व 33/11 के0वी0 उपकेन्द्र छपका से निर्गत् होने वाले समस्त 11 के0वी0 पोषकों से सम्बन्धित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी। वहीं काम खत्म होने के साथ जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जाएगी।”


























