HIGHLIGHTS
- राज पैलेस अब एक नए अंदाज में है, हुआ भव्य उद्घाटन
- 1500 वर्ग फुट स्क्रीन आकार और 1000 से अधिक सीटों की बैठने की क्षमता वाला पहला वाइड स्क्रीन सिनेमा है।

सोनभद्र। शुक्रवार जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के बाईपास रोड पर स्थित स्टार वर्ल्ड राज पैलेस का भव्य उद्घाटन किया गया। जो कि जिले का पहला डबल स्क्रीन मल्टीप्लेक्सी सिनेमा हॉल है।

इस अवसर पर राज पैलेस के प्रोपराइटर नीरज अग्रवाल ने बताया कि जिलाधिकारी (सोनभद्र) के मार्गदर्शन एवं राजस्व अधिकारियों के प्रयास से पुराना राज पैलेस अब एक नए अंदाज में है यहां सिनेमा हॉल में पूर्णतः वातानुकूलित डॉल्बी साउंड सिस्टम रिक्लाइनआर सीट, डिजिटल प्रोजेक्शन और बेहतरीन खाने के समान की व्यवस्था की गई।
उन्होंने बताया कि टिकट लेने के लिए भीड़ में लगने की जरूरत भी नहीं है घर बैठे टिकट की बुकिंग ऑनलाइन कर सकते है।
नीरज अग्रवाल ने आगे बताया कि स्टारवर्ल्ड की यात्रा 1972 में इलाहाबाद में ग्रुप के पहले सिनेमाघर (गौतम) के उद्घाटन के साथ शुरू हुई थी।
आज इसमें 1500 वर्ग फुट स्क्रीन आकार और 1000 से अधिक सीटों की बैठने की क्षमता वाला पहला वाइड स्क्रीन सिनेमा है।




























