HIGHLIGHTS
- बीजपुर में कबाड़ चोरों ने मचाया आतंक, ट्रांसफार्मर सहित नमामि गंगे का 10 पोल गैस कटर से काटकर ले गए
संतोष कुमार
बीजपुर, सोनभद्र। बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जरहा गाँव के टोला चेतवा तिराहे पर क्षमता वृद्धि के बाद खोल कर रखा गया 25 केवीए का ट्रांसफार्मर अज्ञात चोरों ने बीते 20 अक्टूबर की रात चोरी कर ले गए । सुबह व्यवसायों ने ट्रांसफार्मर गायब देखा तो अवर अभियंता बिहारी लाल को नधिरा उपकेंद्र पर फोन कर जानकारी दी।

मौके पर पहुँचे अवर अभियंता सहित बिजली कर्मियों ने पास में लगे सीसी टीबी फुटेज खंगाला तो पता चला कि चोरों ने 20 अक्टूबर की रात में पिकप पर ट्रांसफार्मर लोड कर निकलते दिखाई दे रहे है।

आनन फानन में 21 अक्टूबर की सुबह बिहारी लाल ने थाना बीजपुर पहुँच कर तहरीर देकर चोरी का मामला दर्ज कराते हुए कार्रवाई की माँग की। इधर नमामि गंगे जल नल योजना के अंतर्गत दो महीना पहले रेणुकोट बीजपुर सड़क मार्ग के किनारे गाड़े गए बिजली के बड़े बड़े लोहे के पोल को एक सप्ताह पहले चेतवा जंगल से नेमना जंगल की पुलिया तक 10 पोल को गैस कटर से काट कर कबाड़ चोर उठा ले गए

जिसके कारण भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना की सफलता पर ग्रहण लग गया है। बताया जाता है कि अभी बिजली के पोल में तार तक नही खिंचे गए थे उसका रंग रोगन तक नही हुआ था कि इसके पहले ही कबाड़ चोरों की भेंट चढ़ गया। गौरतलब हो कि पिछले साल नेमना के समथरहवा टोला में लगा 16 केवीए का दो ट्रांसफार्मर कबाड़ चोर उठा ले गए थे जिसका आज तक पता नही चल पाया है।


इसी तरह एक वर्ष पहले जरहा गाँव के टोला राजो में लगाए गए ट्रांसफार्मर को चोर खोल कर नीचे उतार लिए थे लेकिन ग्रामीणों के जाग जाने की वजह से वह चोरी जाने से वह बच गया था। इसबाबत जेई बिहारी लाल ने बताया कि हमने ट्रांसफार्मर चोरी की सूचना पुलिस को दे दिया है पोल चोरी होने की सूचना जलकल बिभाग पुलिस को दर्ज कराएगा। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने कहा एफआईआर दर्ज नही किया गया है अभी जाँच की जा रही है।
























