HIGHLIGHTS
- चोपन थाना क्षेत्र के मंदिरों में चोरी करने वाला शातिर चोर आया पुलिस की गिरफ्त में।
- मंदिरों से चोरी करने वाले शातिर चोर रोहित का
हौसला इतना बुलन्द था कि उसने पुलिस चौकी के भीतर स्थित मंदिर से 6 घण्टे चोरी कर लिए। - मंदिर से चोरी किए गये 6 अदद घंटे भी बरामद।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में जनपद में चोरी की घटनाओं पर लगातार प्रभावी कदम उठाया जा रहा है। अंकुश लगाने व चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में

अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र व क्षेत्राधिकारी नगर सोनभद्र के निर्देशन में थाना चोपन पुलिस को मिली बड़ी सफलता। थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 227/2024 धारा 303(2) बीएनएस का सफल अनावरण कर शातिर चोर को अरेस्ट किया।

शहीद स्थल डाला से उक्त अभियोग से सम्बन्धित चौकी डाला परिसर में स्थित हनुमान मंदिर से चोरी गये 6 अदद घंटे को अभियुक्त रोहित उर्फ कल्लू पुत्र राजनरायन उर्फ छटंकी निवासी वार्ड नम्बर 3 मलिन बस्ती डाला थाना चोपन उम्र करीब 26 वर्ष के कब्जे से बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त रोहित एक शातिर किस्म का चोर है जो मंदिरों में चोरी किया करता था। इसकी तलाश में पुलिस लगातार प्रयासरत थी। आखिर कार चोपन पुलिस को सफलता मिल ही गई। मंदिरों से चोरी किये गए सामान सहित पुलिस ने उसे धर दबोचा। शातिर अभियुक्त रोहित का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।

मुकदमा अपराध संख्या 156/2017 व धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना चोपन सोनभद्र, मुकदमा अपराध संख्या 321/2020 व धारा 381,411,457 भारतीय दंड विधान थाना चोपन मुकदमा अपराध संख्या 328/2021 व धारा 60 आपराधिक अधिनियम थाना चोपन मुकदमा अपराध संख्या 260/2020 व धारा 323,325 भारतीय दंड विधान थाना चोपन शामिल है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया थाना चोपन अपराध निरीक्षक इरफान अली थाना चोपन उप निरीक्षक शिवकुमार सिंह चौकी प्रभारी डाला थाना चोपन मुख्य आरक्षी मनोज कुमार चौकी डाला थाना चोपन एवं आरक्षी सत्य प्रकाश चौकी डाला थाना चोपन शामिल थे।
























