सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ लोक भवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 1,526 ग्राम पंचायत अधिकारी, 360 ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) एवं 64 समाज कल्याण पर्यवेक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।

सोनभद्र में नवनियुक्त 11 ग्राम पंचायत और 2 ग्राम विकास अधिकारी को मिले नियुक्ति पत्र –
इसी क्रम में गुरुवार को विकास भवन स्थित DPRO कार्यालय में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के नवनियुक्त 11 ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं 2 ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण व जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव ने समस्त नव चयनित अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों का चयन जिस विभाग में हुआ है वहां पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ कार्य करें,

यदि कोई शिकायतकर्ता आपके कार्यालय में आता है तो उनकी शिकायत को सुने तथा निस्तारण करें कोई भी शिकायतकर्ता आपके कार्यालय से निराश होकर न जाए।
इन्हें मिला नियुक्त पत्र –
जनपद सोनभद्र चार सामान्य, चार पिछड़ी तथा तीन अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया, जिसमें अमित पटेल, अंकित कुमार सिंह, सचिन गिरी, सनी कुमार, विनय कुमार यादव, दीपक हरिनाथ यादव, सुनील कुमार, आकांक्षा जायसवाल, फूल सिंह, रामसेवक व राज किशोर शामिल हैं।

नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में ये रहे मौजूद –
इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, ADPRO राजेश सिंह, सुमन सिंह, जिलाध्यक्ष ग्राम पंचायत अधिकारी संघ मनोज कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश गिरी सहित नवचयनित अधिकारीगण मौजूद रहे।

























