HIGHLIGHTS
- फर्जी प्रपत्र पर खनिज संपदा कर परिवहन करने वाला गिरफ्तार
सोनभद्र। जिले में फर्जी आईएसटीपी प्रपत्र बनवाकर उपखनिजों का अवैध खनन/परिवहन करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गुरुवार को रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा उरमौरा तिराहा जायसवाल ढाबा के पास से फर्जी कागजात पर उपखनिज का परिवहन करने में शामिल एक आरोपी को पकड़ लिया है।

बतादें कि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में जनपद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में
गुरूवार फर्जी आईएसटीपी प्रपत्र बनाकर उपखनिजों का अवैध खनन/परिवहन और ओवरलोडिंग कर राजस्व की चोरी किए जाने के संबंध में स्थानीय थाने में दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी संदीप जिंदल निवासी राम मंदिर कॉलोनी, ओबरा को रॉबर्ट्सगंज के उरमौरा तिराहा स्थित एक ढाबा के पास से गिरफ्तार किया गया है।




























