HIGHLIGHTS
- अमवार रोड में गड्ढों से राहगीर परेशान, आखिर कब होगा गड्ढा मुक्त सड़क
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी से अमवार जाने वाली 13 किमी की ग्रामीण सड़क में छोटे बड़े सैकड़ों गड्ढे है, कही कही तो ऐसे गड्ढे है कि वाहन चालक ध्यान न दे तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

अमवार रोड के नाम से जाने जाने वाली सड़क से यात्री छत्तीसगढ़ और कभी कभी झारखंड तक की दूरी करते है और यही सड़क प्रदेश की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना तक जाती है लेकिन करीब एक वर्ष से यह सड़क की दुर्दशा इतनी बिगड़ गई है कि बड़े वाहन के अलावा दो पहिए वाहन चलाने वाले लोगों को काफी दिक्कत होती है।

क्षेत्र के ग्राम प्रधान एवं प्रतिनिधि ईश्वर प्रसाद निराला सुभाष भारती अब्दुल्ला अंसारी भीम सिंह जगत नारायण सरजू यादव मानिक चंद्र आदि ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सड़को को गड्डा मुक्त करने का फरमान जारी हुआ था तब ऐसा लगा कि शीघ्र ही इस सड़क की भी दुर्दशा सही होगी लेकिन वक्त बीत गया सड़क में गड्ढे जस की तस है।

क्षेत्र की कई सड़को को इन दिनों पिचिंग किया जा रहा लेकिन ग्रामीण सड़क पर संबंधित विभाग की कोई नजर नहीं है। ग्रामीण ने जिला प्रशासन से शीघ्र सड़क को गड्ढा मुक्त करने की मांग की है।


अमवार रोड़ का चौड़ीकरण के लिए हुआ था सर्वे
दुद्धी से अमवार जाने वाली अमवार रोड़ के चौड़ी करण के लिए जुलाई 2023 में सर्वे हुआ था इस दौरान सड़क 9 मीटर चौड़ी होनी थी जिसमें 5.5 मीटर की पिचिंग होनी थी साथ ही आवश्यकतानुसार सड़क के किनारे नाली भी बनना था जिसकी डीपीआर भी शासन को भेजी जा चुकी थी, लेकिन कई माह बीतने के बाद भी फाइल ठंडे बस्ते में चली गई।

नवीनीकरण होगी सड़क बोले अभियंता
दुद्धी/PWD के अवर अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि दुद्धी से अमवार जाने वाली सड़क का नवीनकरण होने के लिए प्रस्ताव गया हुआ है अगले महीने धन स्वीकृत होने के बाद पौने चार मीटर की सड़क को पुनः बनाया जाएगा साथ में डेढ़ से दो मीटर तक इसकी पटरी भी रिपेयर होगी।























