HIGHLIGHTS
- प्रतिभा व सृजन सम्मान से नवाजे जाएंगें विद्वान
- सोनभद्र व आसपास के जनपद के कवियों का होगा संगम ।
सोनभद्र। मकबूल शायर , यथार्थ गीता भाष्य के उर्दू अनुवादक , दिव्य प्रभा स्मारिका के प्रधान संपादक रहे मरहूम मुनीर बख़्श आलम की स्मृ वनति
में राबर्ट्सगंज में 27 को ल लं कुंभ प्रातः 11 बजे लगेगा।

हिंदी साहित्य पत्रिका असुविधा व राष्ट्रीय संचेतना समिति के संयुक्त तत्वावधान में जेई सभाकक्ष में प्रख्यात साहित्यकार मुनीर बख्श आलम पंचम स्मृति सम्मान कवि प्रदुम्न त्रिपाठी एडवोकेट को साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान व शहीद स्थल प्रवंधन ट्रस्ट करारी के उल्लेख नीय योगदान हेतु दिया जायेगा।

वहीं प्रतिभा सम्मान कवि दिलीप सिंह दीपक को हस्तगत कराया जायेगा। उक्त आयोजन की अध्यक्षता मधुरिमा साहित्य गोष्ठी के निदेशक वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर करेंगे करेंगे और मुख्य अतिथि डॉ.अनिल मिश्र ‘ पूर्व संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक तथा विशिष्ट अतिथि ओम धीरज ‘ पूर्व अपर आयुक्त होंगे और प्रथम सत्र के संचालक रहेंगे वरिष्ठ पत्रकार , प्राध्यापक भोलानाथ मिश्र ।

इसमौके पर’ आओ मुकाबला करें ‘ नागेन्द्र वारिद के उपन्यास ‘ रामनाथ ‘ शिवेंद्र’ की पुस्तक _’ इतिहास सोनभद्र प्राचीन ‘,तथा गजल संग्रह ‘ बेखबर बागबां ‘ शायर शिवनारायण शिव की कृति का विमोचन भी किया जाएगा ।

इस आयोजन में सोनभद्र के लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार गणों के अलावा चंदौली, शक्ति नगर, हिंडाल्को के साहित्यकारों का जमावड़ा होगा। समस्त कवियों, अतिथियों को आयोजको की तरफ से सृजन सम्मान से नवाजा जाएगा। यह जानकारी वरिष्ठ साहित्यकार रामनाथ शिवेंद्र और जगदीश पंथी ने संयुक्त रूप से बुधवार को दी है।

























