सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के सलखन मे बुधवार की सुबह टहलने निकले एक संविदा पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी की मैजिक चार पहीया वाहन के धक्के से मौत हो गयी, वही मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी मौके से वाहन चालक फरार हो गया।

स्थानीय थाना चोपन पूलिश ने सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे ले कर आवश्यक कारवाई में जुट गयी मिली जानकारी के अनुसार सलखन के एक पेट्रोल पंप पर कार्य कर रहे संविदा कर्मचारी बिजेंद्र पुत्र रामजतन निवासी मुरकौला,

साहबगंज, थाना चकिया जनपद चंदौली की सुबह तकरीबन सात बजे रोज की भाति आज सुबह भी टहलने निकला था तभी तेज रफ्तार से आरही मैजिक चार पहिया वाहन धक्का मारते हुए पलट गयी जिससे उसकी मौत हो गयी चार पहिया वाहन चालक ने मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया



























