बीजपुर, सोनभद्र। स्थानीय थाने में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर अजय बिक्रम यादव को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने लापरवाही और अनियमितता के आरोप में सोमवार को सस्पेंड कर पुलिस लाइन अटैच कर दिया है पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के इस कार्रवाई से महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है।

बताया जाता है कि दो जगह डीजल चोरी के आरोप में जरहा गाँव निवासी एक ब्यक्ति को गिरफ्तार कर उसकी पिटाई और धन उगाही कर बगैर कार्रवाई के छोड़ दिए जाने पर पीड़ित आरोपी ने एक सत्ता पक्ष के नेता के माध्यम से एसपी सोनभद्र से शिकायत दर्ज करा कर मामले में जांच और कार्रवाई के साथ न्याय की गुहार लगाई थी।

एसपी के निर्देश पर दो दिन पहले पहुँचे एडिशनल एसपी त्रिभुअन नाथ त्रिपाठी ने मौके पर पहुँच कर जांच बाद अपनी जांच रिपोर्ट एसपी को सौंपी थी। इस मामले में एसपी अशोक कुमार मीणा ने क्राइम इंस्पेक्टर अजय बिक्रम यादव को सस्पेंड करते हुए लाइन अटैच का आदेश दिया है।



























