HIGHLIGHTS
- Varanasi News : पीएचडी के लिए नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा, इंटरव्यू-एनटीए के नंबर से मेरिट; जानें खास बातें
रमेश देव पाण्डेय (जिला संवाददाता)
वाराणसी। बीएचयू के पीएचडी प्रोग्राम में इस बार एडमिशन की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। आवेदन करते समय एनटीए एग्जाम का डिटेल देने पर अभ्यर्थी का सारा रिकॉर्ड फॉर्म में आ जाएगा। इस बार कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। सिर्फ इंटरव्यू और एनटीए के अंक के ही आधार पर मेरिट जारी होगी।
बीएचयू पीएचडी का फॉर्म इसी सप्ताह आ सकता है। एनटीए अगले दो दिन में नेट और जेआरएफ क्वालिफाइड उम्मीदवारों का डेटा बीएचयू को भेज देगा। इसके बाद बुलेटिन जारी कर देगा। इस बार वही अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे, जो जून 2024 की परीक्षा में क्वालिफाई होंगे। हालांकि, जेआरएफ कैंडिडेट को इससे अलग रखा गया है। दो साल पहले भी जो जेआरएफ पास हैं, वो भी बीएचयू से पीएचडी कर सकते हैं। बीएचयू पीएचडी एडमिशन की प्रक्रिया बदलने से कई अभ्यर्थियों को काफी भ्रम है। दूसरी खास बात यह है कि इस बार एग्जम्प्टेड कैटेगरी में सिर्फ जेआरएफ क्वालिफाइड को ही एडमिशन का मौका मिलेगा। दो साल पहले के भी जेआरएफ क्वालिफाइड अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
नॉन एग्जम्प्टेड कैटेगरी में जुड़ेगा एनटीए का स्कोर
नॉन एग्जम्प्टेड कैटेगरी में इस साल जून में आए नेट एग्जाम और पीएचडी के लिए क्वालिफाई कर चुके छात्रों को एडमिशन का मौका मिलेगा। इसमें एनटीए का स्कोर भी जुड़ेगा। बीएचयू के पीएचडी एडमिशन में एनटीए स्कोर 70 अंक और इंटरव्यू 30 अंकों का होगा। इस साल जून में जेआरएफ क्वालिफाई कर चुके अभ्यर्थी दोनों एग्जम्प्टेड और नॉन एग्जम्प्टेड में फॉर्म भर सकते हैं।
वहीं, नॉन एग्जम्प्टेड कैटेगिरी में जून 2024 में नेट क्वालिफाई कर चुके अभ्यर्थी एडमिशन ले सकते हैं। इसमें पीएचडी के लिए क्वालिफाइड अभ्यर्थी भी आएंगे। इस साल एनटीए ने तीन कैटेगरी में रिजल्ट जारी किया है। पहला जेआरएफ, दूसरा नेट और तीसरा केवल पीएचडी के लिए क्वालिफाइड अभ्यर्थी।
बीएचयू के विधि संकाय के विद्यार्थी देंगे कानूनी सहायता
बीएचयू के विधि संकाय के छात्र और छात्राओं ने छित्तूपुर इलाके में लीगल अवेयरनेस कार्यक्रम चलाया। विधि संकाय में निशुल्क कानूनी सहायता केंद्र चलाया जाता है। हर कार्य दिवस पर दोपहर तीन से पांच बजे तक सेवा दी जाती है। बिना किसी शुल्क के हर कोई इस सेवा का फायदा उठा सकता है।
डीन प्रो. सीपी उपाध्याय ने कहा कि इस तरह के अभियान से समाज में कानूनी जागरुकता फैलाने के साथ विधि के छात्र और छात्राओं के प्रैक्टिकल ज्ञान को भी बेहतर करता है। इस दौरान समन्वयक प्रो. डीके मिश्रा, सह समन्वयक डॉ. सुरेंद्र मेहरा, डॉ. बबिता बैरिया, डॉ. अंजली अग्रवाल और विधि अधिकारी डॉ. अभय कुमार पांडेय मौजूद रहे।
विद्यापीठ में आज 12 कोर्स की काउंसिलिंग
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सोमवार को पहले और दूसरे राउंड में 12 कोर्स की काउंसिलिंग होगी। यूजी और पीजी के 11 कोर्स और एक पीजी डिप्लोमा कोर्स है। योग्य उम्मीदवारों का रिजल्ट, रैंक और मार्क्स विद्यापीठ ने वेबसाइट पर जारी कर दी है।दूसरे राउंड में 20 कोर्स और तीसरे राउंड में 27 कोर्स की सीटें भरी जानी हैं।
दूसरे राउंड की 21, 23 और 25 अक्तूबर और तीसरे राउंड की काउंसिलिंग 21, 25 अक्तूबर और चार नवंबर को होगी। दूसरे राउंड की काउंसिलिंग में बीएफए, एमएफए, बीएससी बायोलॉजी, बीएससी मैथ्स और बीए की काउंसिलिंग होगी। तीसरे राउंड में बीएससी-एजी, बी.कॉम, बीसीए, बीए ऑनर्स मासकॉम, बी-म्यूज, बीएफए, डिप्लोमा इन कर्मकांड की सीटें अलॉट की जाएंगी।













