HIGHLIGHTS
- चार महिला संगठन मिलकर कर रही है भव्य आयोजन
- डांडिया नाइट में कई फेमस सिंगर और डीजे भी करेंगे शिरकत
- महिलाएं चनिया चोली और पुरुष कुर्ता पजामा के पारंपरिक वेशभूषा में सज धज कर डांडिया खेलते हुए नजर आएंगे

सोनभद्र। तरुण महिला केसरवानी क्लब, मारवाड़ी सोन महिला मंच, जयसवाल यूथ क्लब एवं इनर व्हील क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आज शाम 6:00 बजे से नगर के होटल सवेरा में भव्य डांडिया नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है जिसकी तैयारियां पूरी हो गई है।

इस दौरान तरुण महिला केसरवानी क्लब की जिलाध्यक्ष श्वेता केशरी और मारवाड़ी सोन महिला मंच की जिलाध्यक्ष प्रतिभा कनोडिया ने संयुक्त रूप से बताया कि डांडिया नाइट का भव्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के सिविल लाइन रोड पर स्थित होटल सवेरा के कंपाउंड में आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें महिलाएं चनिया चोली और पुरुष कुर्ता पजामा के पारंपरिक वेशभूषा में सज धज कर डांडिया खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि इसमें डांस के साथ साथ लोग विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकेंगे।
वहीं जयसवाल यूथ क्लब की अध्यक्ष नीलम जायसवाल एवं इनरवेल क्लब की अध्यक्ष वंदना वर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि इस कार्यक्रम में एक साथ तीन सौ से अधिक लोग डांडिया खेलेंगे।

और इस कार्यक्रम में लाइटिंग: और माउंड पर विशेष तरह का ध्यान दिया गया है साथ ही इसमें कई फेमस सिंगर और डीजे आर्टिस्ट भी पहुंचेंगे। बेस्ट डांस करने वाले लोगों को आकर्षक गिफ्ट भी दिया जाएगा। इस अवसर पर संगठन की पदाधिकारी और सदस्यगण मौजूद रहे।


























