HIGHLIGHTS
- महिला थाना प्रभारी सविता सरोज के द्वारा दीप प्रज्वलन करके आरंभ किया गया।
सोनभद्र। मंगलवार की शाम जागृति योग संस्थान का तृतीय वार्षिक समारोह का आयोजन नगर के न्यू कालोनी स्थित जागृति भवन में किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित महिला थाना प्रभारी सविता सरोज ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम योग संस्थान की संचालिका अनीता गुप्ता एवं तलविंदर भण्डारी द्वारा नटराज स्तुति प्रस्तुत किए गए।

तत्पश्चात योग संस्थान की छात्राओं द्वारा योग प्रस्तुति व योग नृत्य के प्रस्तुत किए गए विगत एक वर्ष में जिन भी बहनों ने योग से अपने स्वास्थ्य लक्ष्यों को प्राप्त किया ,उन्हें मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित व पुरस्कृत किया गया ।

जिसमें शालिनी पांडे द्वारा दो माह में 14 kg वजन कम करके अद्भुत प्रदर्शन किया जिस कारण पुरस्कृत किया गया इसी प्रकार नमिता सिंह ,आकांक्षा, तरु भंडारी ,मान्या जायसवाल, आदि ने अपनी स्वास्थ्य समस्या को दूर किया।

जिस कारण पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में डॉ वीणा सिंह, डॉ नम्रता सिंह डॉ मीनाक्षी, बीना ,भारती गुप्ता ,निधि गुप्ता साहित लोग उपस्थित रहें।


























