सोनभद्र। जिले के डाला बाजार में ओवरब्रिज पर वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर मंगलवार की रात एक टेलर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते ही चालक और खलासी ट्रक खड़ा कर कूद गए। ट्रक चालक व खलासी ने शोर मचाना शुरु किया तो उसके आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अल्ट्राटेक कंपनी से फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक टेलर का केबिन पूरी तरह जल गया।





























