सोनभद्र। मंगलवार को भारतीय किसान संघ के बैनर तले जनपद के किसानों ने बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुँच जिलाध्यक्ष रामबाहादुर सिंह के नेतृत्व में डीएपी की कालाबाजारी पर रोक लगाते हुए पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने, नहरों के सिल्ट सफाई तथा टेल तक पानी पहुँचाने,

धड़रोज एवं निराश्रित पशुओं से हो रहे फसलों के नुकसान पर रोक लगाने व क्रय केन्द्रों का आवश्यकतानुसार निर्धारण कराने आदि समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा।

इस दौरान जिलाध्यक्ष रामभरोसे सिंह ने बताया कि “किसानों को डीएपी खाद की पूर्ति नहीं हो रही है तथा किसानों को तय मूल्य 1350 रूपए से अधिक मूल्य ₹1500 से 1700 अदा करना पड़ रहा है जो कि न्यायोचित नहीं है।

नहरों में सिल्ट सफाई न होने के कारण एवं टेल तक पानी न पहुँचने के कारण खेती की सिंचाई नहीं हो पा रही है जिससे फसलों को नुकसान पहुँच रहा है। घड़रोज एवं निराश्रित व आवारा पशुओं की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है,

इनके कारण फसलों को भारी नुकसान हो रहा है जिससे किसान परेशान है। भारतीय किसान संघ काशी प्रान्त किसानों की इन समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान की मांग करता है। इस दौरान जिला मंत्री प्रभु दयाल मौर्या सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

























