HIGHLIGHTS
- औचक निरीक्षण, मरम्मत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश
- औचक निरीक्षण में मार्ग की गुणवत्ता ठीक न पाए जाने पर ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड कर शासन स्तर पर पत्राचार करने का निर्देश
- सामुदायिक स्वा. केंद्र कोन व एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का भी डीएम ने किया औचक निरीक्षण।
- औचक निरीक्षण में बच्चों के बौद्धिक स्तर का लिया जायजा, पठन-पाठन बेहतर करने का निर्देश
सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने कोन-तेलगुड़वा, पटवध बसुआरी, कोन, कचनरवा, विण्ढमगंज सम्पर्क मार्ग, राजकीय इण्टर मीडिएट कालेज कोन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोन व एकलव्य माॅडल आवासीय विद्यालय पिपरखाड़ का औचक निरीक्षण किये, जिलाधिकारी ने मंगलवार को कोन तेलगुड़वा मार्ग का औचक निरीक्षण किये,

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क को गढ्ढा मुक्त करते हुए मरम्मत के कार्य में तेजी लायी जाये, इस दौरान कोन, कचनरवा, विण्ढमगंज मार्ग का भी निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान कचनरवा मार्केट के सामने सड़क पर गढ्ढें कई स्थानों पर पाये गये और सड़क की गुणवत्ता भी ठीक नहीं पायी गयी और सड़क का निर्माण हुए अभी पांच वर्ष से भी काफी कम समय की अवधि पूर्ण हुई थी,

जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियन्ता पी0एम0जे0एस0वाई0 को निर्देशित करते हुए कहा कि इस सड़क के निर्माण करने वाली एजेन्सी को ब्लैकलिस्टेट किया जाये, और उक्त सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले सम्बन्धितों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाये और शासन स्तर पर पत्राचार भी किया जाये।

इस दौरान जिलाधिकारी ने पटवध बसुआरी मार्ग का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता पीएमजेएसवाई को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क के निर्माण व चौड़ीकरण का कार्य गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाये,

इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्पर्क मार्ग पर निर्माणाधीन पुल का भी औचक निरीक्षण किया, और निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने राजकीय इण्टर मीडिएट कालेज कोन का भी औचक निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न कक्षों में जाकर बच्चों को पढ़ायी जा रही कोर्स के सम्बन्ध में जानकारी ली और छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद कर उनके बौद्धिक स्तर का भी जायजा लिये,

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोन का भी निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सी0एच0सी0 प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मरीजों को दवा अस्पताल परिसर से ही उपलब्ध करायी जा जाये और परिसर भू की साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर रखी जाये,


इसके पश्चात जिलाधिकारी ने एकलव्य माॅडल आवासीय विद्यालय पिपरखाड़ का भी निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय के विभिन्न कक्षों में जाकर बच्चों को दी जा रही शिक्षा का जायजा लिये और बच्चों से विद्यालय में ड्रेस, किताब आदि सामग्री की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी ली, जिसके सम्बन्ध में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में 125 छात्र अध्ययनरत हैं, जहां पर बच्चों को निःशुल्क शिक्षा व आवासीय सुविधा प्रदान की जाती है।

इस दौरान अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड गोविन्द यादव, अधिशासी अभियन्ता पी0एम0जे0एस0वाई, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।





















