HIGHLIGHTS
- मां दुर्गा के मूर्ति का विसर्जन यात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ निकाला गया
सोनभद्र। जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज के नई बस्ती में मां शेरावाली समिति द्वारा स्थापित मां दुर्गा के मूर्ति विसर्जन का जुलूस बड़े ही धूमधाम से निकाला गया। इस दौरान श्रद्धालु डीजे के धुन पर नाचते गाते हुए विसर्जन के लिए गए।

विसर्जन यात्रा के दौरान मां दुर्गा मां काली और भोलेनाथ के वेश भूषा में सजे छोटे छोटे बच्चे विभिन्न भक्तिमय गानों पर अपनी प्रस्तुति दे रहे थे।
इस अवसर पर मां शेरावाली मण्डल समिति के अध्यक्ष राजकुमार केसरी, कोषाध्यक्ष लालमणि जायसवाल, रवि केशरी, निखिल जयसवाल, महामंत्री अजय मधेशिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

वहीं इसके एक दिन पहले मां दुर्गा के पंडाल में आयोजन समिति द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन कराया गया था। जिसमें भारी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रसिद्ध मिमिक्री मैन अभय शर्मा, एड. राघवेन्द्र नारायण, गिरिश जयसवाल, राजकुमार केसरी, कोषाध्यक्ष लालमणि जायसवाल, रवि केशरी, निखिल जयसवाल, महामंत्री अजय मधेशिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।



























