HIGHLIGHTS
- सदर ब्लॉक क्षेत्र के निपराज गांव में 251 निर्धन असहयों को किया गया वस्त्र वितरण
विनय श्रीवास्तव
सोनभद्र। सोमवार को सदर ब्लाक के अंतर्गत निपराज ग्राम पंचायत में विगत कई वर्षों भाती इस वर्ष भी गरीब असहाय परिवारों के 251 लोगों में वस्त्र वितरित किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने बताया कि विगत वर्षों की भाती इस वर्ष भी ग्राम पंचायत निपराज में प्रतिष्ठित समाजसेवी बालकृष्ण सोनी एवं अनुज दिल मोहन सोनी द्वारा 251 निधन सहयोग को वस्त्र तथा 51 प्रतिष्ठित सम्मानित लोगों को साल ओढ़ा सम्मानित किया गया ।

जिला अध्यक्ष ने बताया कि गरीब असहाय परिवारों में वस्त्र वितरित कर एक पुण्य का काम किया जाता है जो निरंतर कई वर्षों से चला आ रहा है यह एक समाज सेवा जो एक संदेश देने का काम कर रहे हैं इसी तरह लोगों को बढ़-चढ़कर गरीब परिवारों को चिन्हित कर वस्त्र वितरित करते हुए उनके भागीदारी बने का कार्य करना चाहिए।



























