HIGHLIGHTS
- बाल श्रम से मुक्त कराये गये पात्र बच्चों को स्पान्सरशीप योजनान्तर्गत कराया जाये लाभान्वित- एडीएम (न्यायिक)
सोनभद्र। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी रोहित यादव की अध्यक्षता में मिशन वात्सल्य के अंतर्गत गठित जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति,बाल विवाह टास्क फोर्स एवं बाल कल्याण समिति के कार्यो की समीक्षा बैठक आहूत की गयी,

जिसमें मुख्यतः देखभाल एवं संरक्षण के जरूरतमंद वाले बालकों का चिन्हीकरण तथा उनके पुनर्वासन पर चर्चा र्हुइं। बैठक में प्रोवेशन अधिकारी प्रशासनिक इन्द्रावती देवी द्वारा पूर्व में की गई बैठक में जारी निर्देशों के अनुपालन के संबंध में बिंदुवार चर्चा की गयी, इस दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा मिशन वात्सल्य योजना, देखभाल एवं संरक्षण वाले बच्चों के पुनर्वासन में सहायतित विशेष विधि (किशोर न्याय अधिनियम तथा पॉक्सो एक्ट) का अनुपालन,

मुख्य मंत्री बाल सेवा योजना ,स्पॉन्सरशिप योजना , मुख्य मंत्री कन्या सुमंगला योजना ,दत्तक ग्रहण तथा बाल देखरेख संस्थाओं में आवासित बच्चो के शिक्षा,सुरक्षा ,आधार कार्ड ,जन्म प्रमाण पत्र जारी किए जाने की स्थिति की समीक्षा की गई, स्पॉन्सरशिप योजनान्तर्गत पात्र सभी बच्चों को नियमानुसार लाभान्वित करने के निर्देश दियें गये,

उन्होंने प्रोबेशन अधिकारी को जनपद में संचालित बाल संरक्षण संस्थाओं का समिति द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को बाल श्रम से मुक्त कराये गये बच्चों का नियमानुसार पुनर्वासन कराने तथा शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के भी निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्हांने ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण तथा ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियों का नियमित रूप से बैठक कराने के निर्देश दियें।


























