HIGHLIGHTS
- नव दुर्गा महोत्सव द्वारा सजाया गया पांडाल भक्तों के आकर्षण का रहा केंद्र

सोनभद्र। दुर्गापूजा महोत्सव के विजया दशमी के अवसर पर जनपद सोनभद्र के जिला मुख्यालय और आस पास के क्षेत्रों में सजे दिव्य और भव्य पंडालों में दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की काफी भीड़ देखी गई
नगर के पूरब माहौल में नवदुर्गा महोत्सव समिति द्वारा सजाए गए दिव्य पंडाल भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहा। और भक्तों की भारी संख्या पंडाल में मां दुर्गा के दर्शन करने के लिए आती रहीं।

इस अवसर पर अतुल जैन, सत्यम केशरी, अनुराग गुप्ता, देवाशीश सर्राफ, रिशु केशरी, जीतू, किशन केशरी, रवि पटनावर, शिवम केशरी, आशु केजरीवाल, आयुष वर्मा, सोनू अग्रहरी, धीरज यादव, मोंटी केशरी, नीरज कुमार, सुनील केशरी, सुमित अग्रहरी, मोहित मोदनवाल, सक्षम कुमार, सुमित कनोजिया

वहीं नगर के उत्तर मोहाल में सजे मां दुर्गा एवं मां काली का पंडाल स्वर्ण जयंती चौक पर ऑटोमोबाइल संघ द्वारा सजाया गया पांडाल भक्तों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। और दिन भर भक्तों की आवाजाही लगी रही, लेकिन शाम होते भक्तों की पंडालो में काफी भीड़ हो गई लोग लंबी लाइनों में लगकर मां दुर्गा के दर्शन पूजन कर रहे थे।

इस अवसर पर पूजा समितियों की ओर से पंडालों के आस पास रंग-बिरंगे विद्युत झालरों से आकर्षक सजावट भी की गई है। वहीं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन पर सभी दुर्गा पूजा पंडालो पर, चौक चौराहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और जगह-जगह पुलिस बल तैनात है।



























