HIGHLIGHTS
- दुबई थीम कार्निवल में शुल्क के नाम पर लूटी जा रही जनता के गाढ़ी कमाई, एएसपी- मेला अधिकारी को जांच के निर्देश
- ट्विटर (एक्स) के जरिए डीएम और एसपी से की गई शिकायत में, संबंधित कार्निवल के शुल्क से जुड़ी दो रसीदें प्रदर्शित की गई हैं
विनय श्रीवास्तव
सोनभद्र। जिला मुख्यालय स्थित हाइडिल ग्राउंड में आयोजित दुबई थीम कार्निवल (प्रदर्शनी) में कथित अव्यवस्था और कथित मनमाने शुल्क को लेकर आवाज उठानी शुरू हो गई है।
मामले को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत में कार्निवल संचालक पर शुल्क की आड़ में जनता की गाढ़ी कमाई लूटने का आरोप लगाया गया है। शिकायत के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक और संबंधित मेला अधिकारी को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।

बताते चलें कि एक तरफ कथित अव्यवस्था, भीड़ नियंत्रित करने के नाम पर प्रदर्शनी संचालक की तरफ से तैनात किए गए बाउंसरों की तरफ से लोगों से जब-तब किए जाने वाले दुर्व्यवहार का मसला पिछले कई दिनों से नाराजगी का सबब तो बना ही था, शुरुआती समय में फीस कुछ रहने, नवरात्रि पर्व आ जाने पर फीस अचानक से 30 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ाए जाने को लेकर, भी तेजी से नाराजगी के स्वर उठाए जाने लगे हैं।




























