सोनभद्र। सदर कोतवाली पुलिस ने बाइक मकैनिक की हत्या में वांछित एक आरोपी को गुरूवार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया, इस प्रकरण में पुलिस पहले ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा अथक परिश्रम से मु0अ0सं0 688/2024 धारा 191(2), 105, 115(2), 352,351(3) बीएनएस में काफी दिनो से वांछित चल रहे एक नफर वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

बताते चले कि 26 सितम्बर को बाइक मकैनिक हिमांशु गुप्ता को सात-आठ सरहंग लड़को ने मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया था, जिसकी ट्रामा सेन्टर वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी।
इस मामले में पुलिस ने मृतक हिमांशु की मां रीता गुप्ता पत्नी राजेश गुप्ता की तहरीर पर अभिजीत गोस्वामी पुत्र संजय गोस्वामी, अवधेश जायसवाल पुत्र राम बृक्ष जायसवाल,

अमनदेव पाण्डेय पुत्र वकील देव पाण्डेय, शनि कुमार पुत्र सुनील कुमार समस्त निवासीगण सन्तनगर थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र, शिवा पुत्र अज्ञात, विक्की पुत्र अज्ञात व अतुल का नाम प्रकाश मे आया ।

उक्त घटना में वाछिंत अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में सदर कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी शिवा कुमार पुत्र मुन्ना प्रसाद नि० संतनगर थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष को उसके घर ग्राम सन्तनगर से गिरफ्तार कर लिया गया।

ज्ञातव्य हो कि उक्त मुकदमे में अभि० अभिजीत, अवधेश, अमनदेव पाण्डेय व शनि कुमार, अतुल व विक्की व अन्य को पूर्व मे ही गिरफ्तार किया गया था । मुकदमे की विवेचना प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायिक हिरासत मे न्यायालय भेजा गया। इस वांछित आरोपी को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 राम सिंहासन शर्मा और का० अजीत यादव शामिल रहे।
























