बीते 6 अक्तूबर को रामलीला के मंच पर किन्नरों से अश्लील गानों पर कराया गया था डांस, कांस्टेबलो के शिकायत पर FIR दर्ज

सोनभद्र । थाना रॉबर्ट्सगंज में हेड कांस्टेबल शिवकुमार यादव, कांस्टेबल रामबाबू सोनकर, कांस्टेबल आकाश कुमार सुकृत थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र में नियुक्त है 6 अक्टूबर को इन लोगों द्वारा अपने-अपने मोटरसाइकिल से मधुपुर गस्त करते हुए मधुपुर रामलीला ड्यूटी में पीएसी बल के साथ सहयोगार्थ लगे थे

की समय करीब 1:00 बजे सत्येंद्र पटेल पुत्र मंगल प्रसाद निवासी मधुपुर व रामलीला कमेटी के सदस्य गण आयोजन गण नाम पता अज्ञात निवासी गण मधुपुर व अन्य लोगों द्वारा रामलीला के मंच पर अश्लील गाना बजवाए हुए किन्नरों को नचवाया जा रहा था उसका ९ वीडियो भी बनाया जा रहा था
जिसका विरोध वहां बैठे लोग व हम ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों द्वारा किया गया किंतु सत्येंद्र पटेल पुत्र मंगल प्रसाद व कमेटी के द्वारा बंद नहीं किया गया।

जिसका रामलीला देखने आई महिलाओं द्वारा भारी विरोध किया गया इसके संबंध में हेड कांस्टेबल शिवकुमार यादव के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानी पर मुकदमा अपराध संख्या -737/2024 धारा 296 बीएनएस वर्ष 2023 थाना रॉबर्ट्सगंज पर पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है प्रभारी निरीक्षक थाना रा०गंज जनपद सोनभद्र


























