सोनभद्र। एसपी अशोक कुमार मीणा ने आठ पुलिसकार्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक के इस कार्यवाही के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
बतादें कि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने दुद्धी थाने पर तैनात मुख्य आरक्षी आशीष सिंह, मंगेश कुमार सिंह,
जालंधर कुमार, आशीष सिंह, सुकृत चौकी पर तैनात मुख्य आरक्षी राम सिंह, चौकी नागनार हरैया पर तैनात आरक्षी आकाश, थाना जुगैल पर तैनात आरक्षी रमेश कुमार तथा थाना चोपन में तैनात आरक्षी राम प्रसाद सिंह को लाइन हाजिर किया है।

आप को बता दे कि आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार मीणा पूरी तरह अलर्ट मोड में है। शिकायतकर्ताओ से अपने ऑफिस में लगातार सुन रहे हैं समस्या एसपी ने जब कमान सँभाला तो उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की समस्या हो हमे सूचना आकर दे सकते हैं या हमारे मोबाइल नम्बर पर दे सकते है।



























