HIGHLIGHTS
- सीजीएम अनपरा ने किया मां दुर्गा के मूर्ति का अनावरण
- दुर्गा पूजा समिति द्वारा लगातार 30 वें वर्ष किया गया आयोजन
अजीत कुमार सिंह
अनपरा, सोनभद्र। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव युवक सेना श्री दुर्गा पूजा समिति बस स्टैंड अनपरा कालोनी के द्वारा भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है।इस आयोजन में मातारानी के भक्त बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।बुधवार को सप्तमी के दिन 35 फीट ऊंचे तथा 30 फीट चौड़े पंडाल में स्थापित माता के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पंडित जी द्वारा विधि विधान से की गई।
पूजा अर्चना के बाद देवी मां की प्रतिमा का अनावरण व आरती अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इं जेपी कटियार,ज्योति पुंज महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती सुमन कटियार,महाप्रबंधक प्रशासन इं निखिल चतुर्वेदी द्वारा किया गया।समिति के पदाधिकारी व सदस्य व दर्जनों भक्तों ने भी श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना व आरती किया।शाम को सुंदर कांड, विभिन्न सासंस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया

जिसमे विद्यालय के बच्चे,अधिकारियों व कर्मचारियों के बच्चे प्रतिभाग किए तथा पुरस्कृत भी किए गए। विदित हो कि नवयुवक सेना श्री दुर्गा पूजा समिति के द्वारा लगातार विगत 30 वर्षों से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है।समिति के अध्यक्ष इं अदालत वर्मा तथा सचिव श्री अविनाश सिंह ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को अष्टमी के दिन दुर्गा सप्तश्ती पाठ पूरे दिन होगा तत्पश्चात शाम को महिलाओं के लिए भव्य डांडिया का आयोजन किया जाएगा।
शुक्रवार को नवमी के दिन कन्या पूजन, हवन महाभंडारा एवं भव्य देवी जागरण टाइगर म्यूजिकल ग्रुप प्रयागराज के द्वारा किया जायेगा।पूजा अर्चना के दौरान उपस्थित भक्तो ने बताया कि माता का यह आयोजन प्रेम और श्रद्धा से भरा रहता है। इस अवसर पर इं पवन तिवारी, प्रवीण वर्मा,आरपी मल्ल,दिनेश शंकर द्विवेदी,अभिषेक सिंह,मृदु रंजन श्रीवस्ताव,पंकज पांडेय,पियूष शुक्ला,

श्री विष्णु देव झा, प्रशांत उपाध्याय,शिव कुमार, सुनील पाल,विशाल शाही, अभिषेक सिंह, दीपक मिश्रा, सुजीत सोनी, मानवेन्द्र सिंह, मनोज कुमार, उदय नारायण सिंह, राकेश जायसवाल, मुकेश जायसवाल, बिन्देश सिंह,सतीश कुमार मधुकर,शिव सिंह,अंब्रीश शर्मा सहित दर्जनों भक्त मौजूद रहे।


























