HIGHLIGHTS
- मां काली का नृत्य रहा शोभा यात्रा का विशेष आकर्षण
गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक सांस्कृतिक कला संगम समिति के तत्वाधान में आयोजित रामलीला के चौथे दिन रविवार को श्रीराम बारात एवं श्री काली जी की निकाली गई शोभायात्रा में क्रॉसिंगवासियों ने नाच-गाकर खुशियां मनाई।

क्रॉसिंग रिपब्लिक के सेवियर ग्रिंसले सोसाइटी से शोभायात्रा आरंभ हुई तथा गौर ग्लोबल विलेज, महागुन मस्कट, पैरामाउंट, सुपरटेक, अजनारा जेन एक्स, पंचशील, गार्डेनिया, एसोटेक, प्रतीक, बुलंद, अरिहंत, किंग्स वुड, कॉसमॉस गोल्डन हाईट्स, गोल्फ विस्टा, स्काईटेक-1, सैम रेजीडेंसी, स्काईटेक -2, एक्जोटिका, जयपुरिया, क्लेमेंट सिटी, लबोनी, जी एच -7 एवं गोल्ड कोस्ट सोसाइटी होते हुए यात्रा रामलीला मैदान में पहुंची। श्री राम जी के रोल में श्रेयस अग्निहोत्री, लक्ष्मण जी के रोल में बंटी, सीता जी के रोल में खुशी, हनुमान जी के रोल में वंश रथ पर विराजमान रहे। शिव एवं पार्वती जी का रथ श्री राम जी के आगे-आगे चलता रहा। जब श्रीराम जी सुसज्जित रथ पर सवार हुए तो सारा वातावरण श्रीराम जी के जयकारे से गुंजायमान हो उठा।

श्रीराम बारात शोभायात्रा का संयोजन सांस्कृतिक कला संगम समिति के अध्यक्ष क्षितिज सिंघल ने समिति के अन्य पदाधिकारियों बी पी एस भाटिया, डा रोहित चौधरी, विवेक शर्मा, आशुतोष चंदन, नितिन सक्सेना, नीरज जागेटिया, अर्चना अग्निहोत्री, दीपशिखा, संजू यादव, सुमीता वर्मा, डॉ मेघना, अंजलि कौशिक, नीरज मिश्रा, विजय गोयल, रवि गुप्ता,

राकेश पुंज, गौरव गर्ग, डा. मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ‘शिखर’, संजय अग्निहोत्री, एस के गुप्ता, अशोक शर्मा, मनोज शर्मा आदि के साथ किया। श्रीराम बारात एवं श्री काली शोभायात्रा जिस सोसाइटी के सामने से गुजरी सोसाइटीवासी श्रीकाली जी एवं श्री राम सीता को तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी।

शोभा यात्रा के आगे-आगे चल रही मां काली जी की काली नृत्य क्रासिंगवासियों को ख़ूब रास आया। मां काली के साथ समिति के सदस्य तरुण भारद्वाज ने बेहतरीन तलवारबाजी की। कॉसमॉस गोल्डन हाईट्स सोसाइटी में मां काली एवं टीम ने दुर्गा पंडाल में नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।

अपने अपने सोसाइटी के सामने क्रॉसिंगवासियों ने बारातियों पर पुष्पवर्षा तथा माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण किया। रात्रि बारह बजे तक चली शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था में क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने की पुलिस मुस्तैदी से डटी रही।




















