HIGHLIGHTS
- केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के प्रतिनिधि के रूप में श्रीकृष्ण गौतम रहे मौजूद
- स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि के रूप में सांसद छोटेलाल व सदर विधायक भूपेश चौबे शामिल हुए।
सोनभद्र। शनिवार की देर रात सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की बहुप्रतीक्षित मांग आखिरकार मूर्त रूप ले ही गई। रात करीब एक बजे जैसे ही नई दिल्ली से रांची जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस के पहिए सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर रुके, वहां मौजूद लोग खुशी से झूम उठे।

इस दौरान ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए सोनभद्र को अग्रणी स्थान दिलाने वाले केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के प्रतिनिधि के रूप में श्रीकृष्ण गौतम मौजूद रहे। वहीं, स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि के रूप में सांसद छोटेलाल व सदर विधायक भूपेश चौबे शामिल हुए।
























