श्री राम जन्म की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु

HIGHLIGHTS

  • राजन महाराज के प्रवचन प्रभाव से त्रेतायुग की अनुभूति

अजीत कुमार सिंह

ओबरा, सोनभद्र। नगर के आरती चित्र मंदिर में चल रही श्रीराम कथा के तीसरे दिन राजन महाराज ने अपने प्रवचनों के माध्यमसे श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर कथा के दौरान मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे चमत्कारी ईश्वरी शक्तियां धरती पर उतर आई हों।

Advertisement

बाढे खल बहु चोर जुवारा,अपनी कथा की अगली कड़ी में पुज्य राजन जी माहाराज ने कहा की पृथवी पर अत्यन्त पापीयो द्वारा अत्याचार बढ़ जाने पर पृथ्वी ने गाय का रूप धारण कर देवताओं के पास गई और धरती को पाप मुक्त करने के लिए आराधना की। प्रभु ने चक्रवर्ती सम्राट राजा दशरथ के यहाँ पुत्र रूप में अवतरित होने का वरदान दिया।

Advertisement

नवमी तिथि मधुमास पुनिता, चैत्र मास के नवमी तिथि के अभिजित मूहूर्त में अवतार लिए। हजारों श्रद्धालुओ की भीड़ पूरे पंडाल में एकाग्रचित होकर कथा और भजनों को सुनकर राममय रसधार से सराबोर हो गई थी। घूमते गाते ताली बजाते सनातनियों ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जमकर उद्घोष किया आयोजन समिति द्वारा भारतीय परिधान को प्राथमिकता दिए जाने की अपील की गई थी श्रोताओं द्वारा पालन किया जा रहा है।

Advertisement

कथा मे महाराज ने बताया कि युगों युगों की कर्म प्रणाली का हिसाब बराबर होता है चाहे वो युग रहा है इसलिए नेक कर्म करिए सद्भाव ही मुक्ति का एक मात्र रास्ता है अन्यथा बिना किसी भेद भाव के हिसाब किताब मालिक कर ही देगा। सोच में परिवर्तन लाना और परोपकार करना मानव जीवन का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए।

Advertisement

यदि भूलवश कोई काम गलत हो गया हो तो उसका प्राश्चित कर आगे सत्कर्म की राह को पकड़ लेना ही ईश्वर से जुड़ाव का एकमात्र साधन है वरना लोग पाप की श्रृंखला को फलीभूत करने पर ही जायदा जोर देते हैं जो उन्हें बेधर्म अर्थात नर्क की ओर दिन प्रतिदिन धकेलता जाता है।

Advertisement

सत्संग से तो काटों भरा रास्ता भी फूल सा प्रतीत होने लगता है जो सत्बुद्धि देता है। कथा के दौरान आयोजक देवेंद्र केशरी, राजू वैश्य, एसके चौबे,धुरंधर शर्मा, विजय वैश्य, वीरेंद्र श्रीवास्तव, अशोक सिंह, पुष्पराज पाण्डेय, कृष्णा केशरी, कमलेश्वर केशरी, जेपी केशरी, अरविन्द सोनी, जगमेंदर अग्रवाल, हरीश अग्रहरी, उमाशंकर जयसवाल, सौरभ तिवारी, विवेक मालवीय, जय शंकर भारद्वाज, श्याम जी पाठक,

Advertisement

मानस प्रेमी बाबा बमभोले,विकास सिंह, सुशील मिश्रा, अनिल सिंह, वीरेंद्र मित्तल, समीर माली, अभिषेक सेठ, कुमार सौरभ सिंह, पवन मिश्रा, अनीश सेठ, कुन्दन जयसवाल, प्रेम सागर, राजीव चौधरी,  पवन गुप्ता, मण्डल, मनीष विश्वकर्मा, अमन चौबे, अनुराग श्रीवास्तव, आनन्द जयसवाल, नीता चौबे, पुष्पा दुबे, अंजली, अर्पिता, विनीता केशरी, सरिता गिरी इत्यादि श्रद्धालु मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें