HIGHLIGHTS

- संपूर्ण सोनांचल में शोक की लहर, कैलाश कुटीर में शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि
- प्रबुद्ध जनों ने बताया अपूरणीय क्षति ।
सोनभद्र। बीजेपी के पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष और सोनभद्र के पूर्व जिलाअध्यक्ष रमेश मिश्र एडवोकेट के पूज्य पिता प्रो. श्याम सुंदर मिश्र का 4अक्टूबर की रात निधन हो जाने से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई
है । गोलोकवासी हुए डा. श्याम सुंदर मिश्र के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार वाराणसी 5 अक्टूबरको प्रातः हुआ ।

बभनौली कला गांव से प्रो. श्याम सुंदर मिश्र का विशेष लगाव था । स्वर्गीय कैलाश नाथ मिश्र , साहब देव पाण्डेय , राम ललितदेव उर्फ बहादुर पाण्डेय समेत गांव के अनेक लोगों से उनके आत्मीय
संबंध थे। पत्रकार भोलानाथ मिश्र के कैलाश कुटीर में एक शोक सभा कर डॉक्टर श्याम सुंदर मिश्र के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर विनम्रश्रद्धांजलि अर्पित की गई।

शोक सभा में रमाकांत देव , राम ललित देव , उमेश देव , प्रवीण कुमार मिश्र , बृजभूषण त्रिपाठी , राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्य कर्ता दिनेश गुप्त , अजय सिंह ,राहुल , दिलीप , शंकर , मनोज देव, अमरनाथ देव आदि श्रद्धांजलि अर्पित किए। पत्रकार भोलानाथ मिश्र की 94 वर्षीय माता पतंगी देवी श्यामा(डॉक्टर श्याम सुंदर मिश्र को अपनेअंदाज में याद की । मंगरू कोल ,रामजी कोल , कमलेश यादव , अनंत कोल आदि ने शोक व्यक्त किया ।
ईश्वर प्रसाद पीजी कालेज , देउराराज के प्रबंधक मनीष पाण्डेय , समाज शास्त्री डॉक्टर विमलेश कुमार त्रिपाठी , शिक्षविद मृतुंज्य पाठक , डॉक्टर नर सिंह आदि ने प्रोफेसर मिश्र के निधन को व्यक्त किया ।
मधुरिमा साहित्य गोष्ठी सोनभद्र व शहीद स्थल प्रवंधन ट्रस्ट करारी सोनभद्र के तत्वावधान में शनिवार को सुबह वरिष्ठ साहित्यकार अजयशेखर के आवास पर शोक सभा कर प्रोफेसर श्यामसुंदर मिश्रा निवासी तेंदू जो भाजपा नेता रमेश मिश्रा जी के पिता के निधन पर साहित्यकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया और दो मिनट मौन रहकर मृतात्मा के शांति सदगतिकी कामना किये।


अजयशेखर ने कहा कि हमारी व्यक्तिगत क्षति है आघात लगा है वे हमारे परिवार के अंग थे । साहित्यकारों ने सुयोग्य शिक्षा विद खोने को अपूरणीय क्षति बताया।इस अवसर पर प्रदुम्न तिवारी अशोक तिवारी जयराम सोनी फरीद अहमद प्रभात सिंह चंदेल धर्मेश चौहान आदि रहे।




















