HIGHLIGHTS
- राबर्ट्सगंज पिपरी रोड उरमौरा में नये होंडा बाइक शोरूम अग्रवाल आटो होंडा का हुआ उद्घाटन
सोनभद्र । गुरूवार को राबर्ट्सगंज पिपरी रोड उरमौरा में नये होंडा बाइक शोरूम अग्रवाल आटो होंडा का उद्घाटन हुआ है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से मुख्य अतिथि रिजनल मैनेजर सेल्स शेशांक राजदान, जोनल मैनेजर सेल्स चंदन कुमार, जोनल मैनेजर सर्विस नदेश कौशिक व शोरूम के अधिष्ठाता हरीश अग्रवाल एवं सौरभ अग्रवाल ने संयुक्त रूप से नव निर्मित शोरूम का फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस अवसर पर शेशांक राजदान ने बताया कि होंडा बाइक दुनिया के 166 देशो में होंडा बाइक का व्यापार चलाती है और अपने सर्वोत्तम प्रोडक्ट को पर्याप्त टेस्टिंग के बाद ही बाजार में उतारती है। अग्रवाल ऑटो होंडा एक नये नवीनतम पैमाने का फुल डीजिटल व वातानुकुलित व्यवस्था से सुसज्जीत शोरूम है।

इसमें ग्राहको की सुविधा को देखते हुए इस शोरूम को बनाया गया है, जिससे ग्राहकों को बेहतरीन सुविधाएं मिल सके और ग्राहक सेवा से उन्हें संतुष्ट किया जा सके। इस अवसर पर 20 होंडा बाइक्स की डीलिवरी भी हुई है। कार्यक्रम के अन्त में शोरूम के अधिष्ठाता सौरभ अग्रवाल ने आये हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया।























