HIGHLIGHTS
- ग्रैंड डांडिया नाइट सेलिब्रेशन की तैयारियों को आयोजक दे रहे हैं अंतिम रूप
- डांडिया नाइट में कई फेमस डीजे आर्टिस्ट भी करेंगे शिरकत
- ग्रैंड डांडिया नाइट में महिलाएं चनिया चोली और पुरुष कुर्ता पजामा के पारंपरिक वेशभूषा में सज धज कर डांडिया खेलते हुए नजर आएंगे
टिकट लेने का आज है आखिरी डेट, जल्दी से करें सम्पर्क
सुषमा सिंह (Mob: 9839468892)

सोनभद्र। द हैप्पी सोल ग्रुप की ओर से कल दिनांक 5 अक्टूबर दिन शनिवार की शाम 6:00 बजे से ग्रैंड डांडिया नाइट कार्यक्रम का आयोजन राबर्ट्सगंज स्थित सोन पैलेस में किया जा रहा है। जिसकी तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। आयोजन समिति की सुषमा सिंह ने बताया कि डांडिया नाइट की तैयारिययों को अंतिम रूप दिया जा रहा।

इसमें महिलाएं चनिया चोली और पुरुष कुर्ता पजामा के पारंपरिक वेशभूषा में सज धज कर डांडिया खेलते हुए नजर आएंगे। डांडिया प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को बेस्ट कपल का अवॉर्ड दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें डांस के साथ साथ लोग विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकेंगे।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रुप में डॉ अनुपमा सिंह , डॉ वीणा सिंह , डॉ नम्रता सिंह , डॉ प्रियम्बदा सिंह , डॉ गीता कुमारी उपस्थित रहेंगी।

उन्होंने आगे बताया कि इस कार्यक्रम में रंग बिरंगी लाइटों से भरपूर रहेगा आयोजन स्थल और साथ ही इसमें कई फेमस डीजे आर्टिस्ट भी पहुंचेंगे। अब तक कुल 200 लोगों की एंट्री का पास जारी हो चुका है। इस पूरे आयोजन तैयारियों में समिति की सारिका सिंह, सुशीला सिंह, मधु मौर्य, रूपा गुप्ता, शशिबाला सिंह व निकिता गुप्ता लगी हुए हैं।























