HIGHLIGHTS
- आज से शुरू हो जाएगी सोनभद्र नगर की रामलीला
- आज मुकुट पूजन कर नारद मोह की दिखाई जाएगी लीला
सोनभद्र। सोनभद्र नगर में श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला की शुरुआत आज रात्रि 8:00 बजे से मुकुट पूजन के साथ हो जाएगी। समिति के अध्यक्ष पवन जैन ने बताया है कि आज मुकुट पूजन और नारद मोह का लीला दिखाई जाएगी। उन्होंने सभी श्री राम भक्तों से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लीला का दर्शन करें और पुण्य के भागी बने।

























