HIGHLIGHTS
- सारनाथ वन विभाग के मिनी जू में वन्यजीवों के रेस्क्यू उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई
रमेश देव पाण्डेय (जिला संवाददाता)
वाराणसी। वन्यजीव प्राणी सप्ताह के तहत सारनाथ वन विभाग के मिनी जू में वन्यजीवों के रेस्क्यू उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका उद्धाटन उप प्रभागीय वनाधिकारी राकेश कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि आज हमें अपने आसपास घूमने वाले वन्यजीवों को बचाने के साथ उनके बारे में समझने की जरूरत हैवन्यजीव को बचाने के साथ वनों को भी बचाना है।
समाज का हर व्यक्ति सजग होगा तभी सम्भव हो सकता है। वनों को बचाने में जनता की सहभागिता जरूरी है। वहीं पर वन्यजीवों के रेस्क्यू उपकरण व जलीय जीवों के बचाव के लेकर लगी प्रदर्शनी में 9 स्टालों का अवलोकन कर उपकरणों के बारे में वनकर्मियों को जानकारी दी।

इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि वन्यजीवों के जागरूकता के लिए 2 अक्तूबर को बच्चों द्वारा वन्यजीवों की पेंटिंग प्रतियोगिता होगी। 3 अक्तूबर को वन्यजीवों की मास्क पेंटिग प्रतियोगिता, 4 अक्तूबर को बच्चों की निबंध प्रतियोगिता, 5 अक्तूबर को डॉल्फिन डे में जलीय जीवों के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही 6 अक्तूबर को बच्चों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता होगी। इस मौके पर अमित दुबे , रामधन यादव, विनोद सहित अन्य वनकर्मी मौजूद रहे।












