HIGHLIGHTS
- हिंडाल्को-रेनूकुट से महाराष्ट्र के लिए ट्रक से निकली एल्युमिनियम सिल्ली बीच रास्ते से ही हो गया था गायब
- 31 लाख रुपए की एल्युमिनियम सिल्ली के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार
- एडिशनल एसपी कालू सिंह ने किया खुलासा
विनय कुमार श्रीवास्तव
सोनभद्र । सोनभद्र पुलिस की सजकता से अखिरकार पकड़े गए एल्युमिनियम सिल्ली चोर, महाराष्ट्र के लिए निकली थी एल्युमिनियम लोड ट्रक रास्ते से ही हो गई थी गायब। बतादें कि हिंडाल्को-रेनूकुट से ट्रक से महाराष्ट्र के लिए भेजी गयी लाखों रुपये मूल्य की एल्मुनियम इंगट को कुछ अभियुक्तों द्वारा गायब कर लिया गया था।

जिसमें से 31 लाख रूपये की एल्मुनियम इंगट को पिपरी पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर खाडपाथर के जंगलों में एक ट्रक से दूसरे ट्रक में लोड करते समय पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस ने तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कांन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को कम्पनी ने पिपरी थाना पर लिखित प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि गत 31 जुलाई को 91. 75 लाख रूपये कीमत की 29.825 मिट्रिक टन एल्मुनियम इंगट हिंडाल्को-रेनुकूट से जे0एस0डब्लू स्टील लिमिटेड डोल्वी-महाराष्ट्र के लिए ट्रक से भेजा गया था लेकिन उक्त माल लदा ट्रक महाराष्ट्र नहीं पहुंचा।
उक्त ट्रक युनुस अंसारी पुत्र अब्दुल रसीद निवासी पोस्ट जरवा, थाना जरही, जनपद हजारीबाग (झारखण्ड) के नाम से पंजीकृत है बल्कि रास्ते में वाहन स्वामी की साजिश से वाहन चालक द्वारा गायब कर दिया गया है।
उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना पिपरी पर धारा 316(3), 318(4), 61(2), 319(2), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने टीम गठित किया था।

इसी क्रम में आज सुबह 11 बजे मुखबिर की सूचना पर थाना पिपरी पुलिस ने अन्तर्गत खाडपाथर के जंगलों में एक ट्रक से एल्युमिनियम को दुसरी ट्रक संख्या में लोड़ कर रहे 10 टन एल्यूमिनियम (कीमती 31 लाख रुपये) के साथ तीन अन्तर्राज्जीय अभियुक्तों महाराष्ट्र निवासी इस्माइल पीर मोहम्मद शेख (65 वर्ष) पुत्र स्व० पीर मोहम्मद, अजमत अली उर्फ अमजद खान (36 वर्ष) पुत्र आशरफ उल्लाह खान और सैय्यद फजल (37 वर्ष) पुत्र सैय्यद बादशाह को पकड़ लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त इस्माइल पीर मोहम्मद शेख ने बताया कि घटना में प्रयुक्त दूसरी ट्रक उसके नाम से पंजीकृत है। उसके सहयोगी महाराष्ट्र निवासी अजमत अली, सैय्यद फजल व वारिस अली सभी लोग ट्रक ट्रांसपोर्ट व भंगार का कार्य करते है।

इस दौरान वारिस अली ने फोन से सूचना दिया कि वह अपने साथी विद्यासागर मिश्रा व राजा मियां के माध्यम से हिन्डालको कम्पनी रेनुकूट-सोनभद्र से एल्युमिनियम की सिल्ली को ट्रक से फर्जी कागजात, फर्जी एग्रीमेंट व फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर औरंगाबाद व पुणे में बेचने के उपरान्त शेष बची हुई सिल्ली को झारखण्ड व बिहार में ले जाकर छोटे-मोटे कबाडियों को बेचने की योजना बनाई थी। गिरफ्तारी व वरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम –
1. उ0नि0 राजेश जी चौबे चौकी प्रभारी रेनूकूट
2. हे0का0 प्रकाश सिंह सर्विलांस टीम
3. का0 प्रदीप कुमार व का0 सिकन्दर सरोज थाना पिपरी



















