राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेन्द्र देव को पत्र लिखकर माॅंग की है कि मार्च और जून 2023 में प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों से अधीनस्थ राजपत्रित वेतनक्रम (पुरुष शाखा) में पदोन्नति/ पदस्थापन के लिए जो सूची निर्गत की गई थी उसमें कुछ प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों ने कार्यभार नहीं ग्रहण किया।

ऐसे प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों की पदोन्नति को निरस्त किया जाए। कार्यकारी महामन्त्री ने याद दिलाया कि इसी श्रेणी में महिला शाखा की प्रवक्ताओं का निरस्तीकरण हो चुका है किन्तु पुरुष शाखा में यह कार्य अभी तक लम्बित है।

अतः अक्टूबर माह में पदोन्नति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए जो बैठक होने वाली है उससे पहले कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले प्रवक्ताओं और सहायक अध्यापकों की पदोन्नति को निरस्त करते हुए ज्येष्ठता क्रम के अनुसार वर्षों से पदोन्नति की बाट जोह रहे प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को सम्मिलित कर नवीन संशोधित सूची निर्गत की जाए।























