HIGHLIGHTS
- काशी हिंदू विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने किसानों में वितरित किए,सरसों के उन्नत बीज
संतोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक के आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत बलियरी, बभनडीहा और भलुही के दर्जनों आदिवासी किसानों को बीएचयू के कृषि वैज्ञानिक और प्रो०आर एस मीना ने सोमवार को विंध्य क्षेत्र आदिवासी विकास नई तकनीकी के साथ पोषण और खाद्य सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए सरसों के उन्नत किस्म के बीज का वितरण किया।

अमेरिका में कृषि विकास और तकनीकी का तीन वर्षो तक अध्ययन कर लौटे बीएचयू के कृषि वैज्ञानिक डा० आर एस मीणा ने बीज वितरण करते हुए किसानों को नई तकनीकी और बोवाई ,देख रेख और उपज की जानकारी दी।और बताया कि किसानों को खेती के जरिए आर्थिक उन्नति के लिए।पौध रोपण,मोटे अनाज,और सरसों,


साग सब्जी उगाने और ज्यादा पैदावार के लिए प्रेरित किया जा रहा है।साथ ही मिट्टी की जांच, पर्यावरण अनुकूल कम पानी की लागत वाली फसलें बोने और अच्छी पैदावार के लिए प्रेरित किया। कहा कि क्षेत्र में कृषि के जरिए नई तकनीकी के आधार पर खेती कर स्वावलंबी बनाने का प्रयास किया जा रहा है।


साथ आए आयुर्वेदिक चिकित्सक डा दिनेश कुमार ने आदिवासी किसानों और जड़ी बूटी विशेषज्ञों से मिल कर जड़ी बूटी में रोजगार की संभावनाओं पर जानकारी लेते हुए चर्चा किया साथ ही ग्राम प्रधान संत कुमार के नेतृत्व में किसानों और ग्रामीणों ने स्वच्छता के प्रति संकल्प लिया और शपथ किया की वे सफाई में घंटे भर का समय देंगे। बलियारी में उमेश कुमार, के साथ मिल कर बीज का वितरण किया गया। मौके पर ग्रामीण और किसान मौजूद रहे।




















