विनय कुमार श्रीवास्तव
सोनभद्र। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के दिशा निर्देशन में, पतंजलि योग परिवार सोनभद्र द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेजचूरुख में आयोजित 11दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर के दसवें दिन योग गुरु योगी संकट मोचन ने विभिन्न योगासन कराकर योग की महत्व के बारे में विस्तार से बताया।

वहीं इस दौरान पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा, एन0टी0पी0सी0 केंद्रीय विद्यालय की प्रमुख योग शिक्षका जो पतंजलि योग परिवार की सदस्य बन चुकी है, प्रभा पांडेय का आगमन हुआ, जिनका स्वागत महिला पतंजलि योग समिति सोशल मीडिया राज्य प्रभारी पल्लवी, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी ,किसान सेवा संगठन जिला संगठन मंत्री मोहर देव पांडेय ,

नगर संयोजक दिनेश लाल श्रीवास्तव, वरिष्ठ योग साधक चंद्र बहादुर सिंह ,वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेश चंद्र त्रिपाठी, व योगी संकट मोचन , अखिलेश देव पांडेय , अर्चना द्वारा स्वामी जी द्वारा रचित योग पुस्तक व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया ,

इस दौरान प्रभा पांडे द्वारा उपस्थित छात्र- छात्राओं को योग की महत्ता को विस्तार पूर्वक समझाया गया तथा कठिन से कठिन योग अभ्यास करके आज के दौर में होने वाले रोगों को कैसे रोका जा सकता है पर अभ्यास के माध्यम से प्रकाश डाला गया, छात्र- छात्राओं ने अपने बीच बहन जी पाकर काफी खुशी का अनुभव महसूस किया तथा 11वें दिन भी आने के लिए आग्रह किया।

प्रमुख योग शिक्षिका प्रभा पांडेय द्वारा उपस्थित छात्र- छात्राओं से से नियमित योग करने पर अधिक से अधिक बल दिया गया, तथा कहा गया कि विद्यार्थी जीवन में योग का बहुत ही बड़ा महत्व है, अगर छात्र- छात्राएं अपने विद्यार्थी जीवन से ही नियमित योगाभ्यास का अभ्यास बना ले तो उन्हें जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार की दिक्कतें नहीं आयेगी,

प्रभा पांडेय ने गायत्री मंत्र के साथ योगाभ्यास की शुरुआत की तथा बच्चों को बीच-बीच में कपालभाति प्राणायाम ,अनुलोम विलोम प्राणायाम ,भस्त्रिका प्राणायाम,सूर्य नमस्कार, ताड़ासन तथा अंत में सिंह दहाड़, हास्यासन के साथ शांति पाठ करते हुए समापन की, योग मैनेजमेंट देख रहे हैं विद्यालय के भीम सिंह ने पतंजलि योग परिवार के प्रति आभार प्रकट किया तथा कहा कि आप लोगों के आने से बच्चों व विद्यालय परिवार में योग के प्रति उत्साह देखने को मिलता है।




















