उद्योग व्यापार संगठन ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सीडीओ को सौंपा ज्ञापन

  • व्यापारी की समस्याओं को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने दमदारी से उठाया।    

कुशाग्र कौशल शर्मा

                        


सोनभद्र। कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को आयोजित उद्योग बंधु की बैठक नवागत मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी की अध्यक्षता में हुई जिसमें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सीडीओ को ज्ञापन सौंपा और व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया।

Advertisement

वही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा व्यापारियों की समस्या निराकरण करने का आश्वासन  दिया गया।
बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना से 1317 गांव में पाइपलाइन बिछानी थी परंतु अब तक आधे से भी कम गांवों में पाइपलाइन बिछाई जा सकी है।

Advertisement

वहीं उन्होंने  जिला मुख्यालय की स्थिति की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि फ्लाईओवर के नीचे की सड़क खोदने से इतनी खराब हो गई है कि आए दिन दो पहिया वाहन से गिरकर लोग जख्मी हो रहे हैं । यह समस्या विगत जून से लगातार बनी हुई है जबकि इस संदर्भ में संबंधितों को विभिन्न माध्यमों से कई बार अवगत कराया जा चुका है। 

श्री शर्मा ने यह अभी कहा कि शॉर्ट सर्किट से आए दिन व्यापारियों की दुकानों में आग लग जा रही है जिससे व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है ।इस संबंध में सरकार ने विद्युत सुरक्षा विभाग बना रखा है जिनका कार्य है बिजली से संबंधित दुर्घटनाओं की जांच करना एवं दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाना आम जनता और उद्योगों में विद्युत सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए से ये टूटमिनार, कार्यशालाएं, और

Advertisement

प्रशिक्षण कार्यक्रम, आयोजित करना परंतु धरातल पर कहीं यह दिखाई नहीं पड़ता। कहा कि विद्युत अधिनियम और नियमों के तहत विद्युत सुरक्षा से संबंधित कानून का पालन सुनिश्चित कराना है जिससे व्यापारी सुरक्षित रह सके।        

   श्री शर्मा ने कहा कि सोनभद्र जिले में कुल 1429 गांव है और एकमात्र जिला अस्पताल खुद ही बीमार है दुर्घटनाओं में घायल मरीजों को प्रायः वाराणसी रेफर कर दिया जाता है जिनमें अधिकांश मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं । उन्होंने  प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि रेफर किए गए मरीज के पर्चे पर इस बात का  उल्लेख अवश्य होना चाहिए कि संसाधन के अभाव मे जिससे यह पीड़ित व्यक्ति एवं सरकार को पता चल सके कि किन कारणो से उनके परिजनों का इलाज जिला अस्पताल में संभव नहीं हो सका।           

Advertisement

कहा कि जिला अस्पताल से नगर मुख्यालय की दूरी 5 किलोमीटर होने के कारण एवं रात्रि में कोई साधन उपलब्ध न होने के कारण प्रायः महिलाओं बच्चों एवं बुजुर्गों को जिला अस्पताल ले जाने में अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ता हैं ऐसे में उन्होंनेएक सीटी अस्पताल रावटसगंज नगर में अवश्य खोले जाने की पेशकश की और बताया कि इसकी बिल्डिंग पहले से ही मौजूद है।        

Advertisement

      उन्होंने यह भी मुद्दा उठाया की आगामी दिनों में दुर्गा पूजा एवं अन्य त्योहार आ रहे हैं लाउडस्पीकर व अन्य ध्वनि विस्तारक उपकरणों से होने वाली  प्रदूषण से बीमार ,बुढ़े ,व्यक्तियों एवं छात्रों को काफी असुविधा होती है। इसका डेसीबल निर्धारित किया जाए इस संबंध में उन्होंने यह भी कहा की उच्च न्यायालय एवं सर्वोच न्यायालय द्वारा रिहायशी क्षेत्रों में दिन के समय 55 डेसीबल ,और रात के समय 45 डेसीबल, ध्वनि  तीव्रता निर्धारित की गई है। श्री शर्मा ने कहा कि त्योहारों के दौरान बिजली एवं पानी की मांग बढ़ जाती है इसलिए इसकी आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पहले से ही सावधानी बरती जाए खासकर शॉर्ट सर्किट से लगने वाली आग की समस्या एवं आग बुझाने हेतु अग्नि समन यंत्र एवं अन्य आवश्यक संसाधन एकत्रित कर सतर्कता बरती जाए। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष शरद जायसवाल एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी व्यापारी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें