विंढमगंज, सोनभद्र। थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में शुक्रवार को ईट से लदा ट्रेक्टर सड़क किनारे बनी नाली में पिछला पहिया तीन फीट निचे धंस गया, पुर्व में भी कई गाड़ियां की पहिया धंस चुका है। मुहल्ले वासियों का कहना है कि हाल ही में जल जीवन मिशन के तहत पाइप बिछाया गया है परन्तु ठेकेदार के द्वारा ढंग से मिट्टी भी नहीं डाला गया।

इस मुहल्ले में विद्यालय का संचालन भी होता है सैकड़ों बच्चों व अभिभावकों का आना जाना है रहवासियों के द्वारा मार्गसे सटे अतिक्रमण कर लिया जा रहा है जिससे रोड की चौड़ाई भी कम होती जा रही है।
























