सोनभद्र। शासन के आदेशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है जिसके क्रम में बृहस्पतिवार को सोनभद्र नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद एवं अधिशासी अधिकारी विजय कुमार यादव की उपस्थिति में नगर पालिका (सभाकक्ष) में सफाई मित्र सुरक्षा एवं स्वास्थ्य शिविर 6 कराया गया है।

उक्त कार्यक्रम में वार्डों के सदस्यगण व पालिका के कर्मचारीगण तथा सभी सफाई मित्रों द्वारा अपना मेडिकल जाँच कराया गया।

इस नपा अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है जिसके अर्न्तगत नागरिकों की सुविधा हेतु व्यापक सफाई अभियान, स्वास्थ्य कार्यकम इत्यादि कराये जा रहें है जिसका सीधा लाभ जनता को हो रहा है।























